वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब भारतीय सरजमीं पर पहुंची तो उसका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार से पाकिस्तान के क्रिकेटर प्रफुल्लित नजर आए और कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का शुक्रिया भी अदा किया। परंतु भारत पहुंचने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ ने भारत को एक ‘दुश्मन मुल्क’ कहकर संबोधित किया था। जिसके चलते जमकर विवाद हुआ था। अपने इस संबोधन के चलते जब जका अशरफ चारों तरफ से घिर गए तब PCB ने उनके इस बयान को लेकर सफाई दी है।
समाचार एजेंसी PTI के एक रिपोर्ट के मुताबिक, जका अशरफ की टिप्पणी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी अपनी नाराजगी जताई थी। मामले को बढ़ता देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार देर रात इस प्रकरण को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जकाअशरफ ने पाकिस्तान टीम को मिले प्यार और सम्मान को लेकर यह कहा है कि, यह दोनों तरफ के फैंस से खिलाड़ियों के प्रति गहरे स्नेह को दर्शाता है।
PCB ने अपने बयान में कहा कि,“यह प्यार हैदराबाद एयरपोर्ट पर आयोजित स्वागत समारोह से स्पष्ट नजर आया। जका अशरफ ने व्यक्तिगत रूप से इस तरह के स्वागत समारोह की व्यवस्था करने के लिए भारतीयों को बधाई दी। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर कदम रखते हैं, तो वे पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में सामने आते हैं, दुश्मन के रूप में नहीं।‘’
PCB ने अपने बयान में आगे कहा कि, “अध्यक्ष प्रबंधन समिति ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट हमेशा वैश्विक ध्यान का केंद्र रहा है, यही कारण है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट को खेल में अन्य प्रतियोगिताओं की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।”
बताते चलें कि, वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान अपने सफ़र की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा। जबकि इस टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित भारत पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को शुक्रवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले वार्म अप मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने वार्म-अप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रन बनाए थे। जिसे न्यूजीलैंड ने केवल 43.4 ओवर में हासिल कर लिया।