शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 के बहुप्रतीक्षित महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। यह मैच कल दोपहर 2:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की स्थिति बेहतर नजर नहीं आ रही है। दरअसल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के इस मैच में खेलने पर संदेह है। शुभमन गिल डेंगू बुखार से ग्रसित हैं। जिसके चलते उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा। हालांकि भारत पाकिस्तान मैच एक हाई वोल्टेज मुकाबला है। इसलिए फैंस यह चाहते हैं कि शुभमन गिल इस मुकाबले में जरूर खेलते हुए नजर आएं।
शुभमन गिल को उत्साहित करने के लिए 2011 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज सिंह ने अहम बात कही है। शुभमन गिल के मेंटर युवराज सिंह ने अपना उदाहरण देते हुए वनडे वर्ल्ड कप की अहमियत समझने की कोशिश की है। उन्होंने बताया है कि,साल 2011 में उनके लिए परिस्थितियां कितना मुश्किल थी, और वह कैंसर से पीड़ित थे फिर भी उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा और भारत को विश्व विजेता बनाया।
युवराज सिंह का बयान
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने कहा,”शुभमन गिल को मैंने स्ट्रांग बना दिया है। मैंने उन्हें बताया कि मैं वर्ल्ड कप में कैंसर से जूझते हुए खेला था, इसलिए मैं टीम से जुड़ने के लिए जल्दी तैयार हो गया था। उम्मीद है कि वे भारत-पाकिस्तान मैच के लिए तैयार होंगे। हालांकि जब आपको सामान्य बुखार या डेंगू होता है, तो क्रिकेट मैच खेलना बहुत मुश्किल होता है, और मैंने इसका अनुभव किया है। परन्तु फिर भी मुझे उम्मीद है कि अगर गिल फिट होंगे, तो वह जरूर खेलेंगे।”
इसके अलावा युवराज सिंह ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की बात कही है। उन्होंने यह माना है कि, इस समय दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है। इसलिए एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा।
टक्कर का मैच होगा: युवराज सिंह
युवराज सिंह ने कहा,“भारत पहले से ही आश्वस्त है क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का शतक शानदार था। मुझे लगता है कि इस समय दोनों टीमें आत्मविश्वास से भरी हैं, यह एक बेहतरीन मैच होना चाहिए। मोहम्मद रिजवान शानदार फॉर्म में हैं। दोनों टीमों का खेल बेहतर है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 300+ रनों का पीछा किया, इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला होगा।”
बताते चलें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत की मेजबानी में खेले गए 2011 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए पूरे टूर्नामेंट में न सिर्फ 362 रन बनाए थे, बल्कि उन्होंने 15 विकेट भी हासिल किया था।