Homeफीचर्डभारत-पाकिस्तान मैच के रीशेड्यूल होने की खबरों के बीच जयशाह का स्पष्टीकरण,'2-3...

संबंधित खबरें

भारत-पाकिस्तान मैच के रीशेड्यूल होने की खबरों के बीच जयशाह का स्पष्टीकरण,’2-3 सदस्यों द्वारा बोर्ड से मैच की तारीख बदलने…’

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेल कर अपने सफर की शुरुआत करेगा। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित महामुकाबला 15 अक्टूबर को होना है। जिसको लेकर इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि इस मुकाबले को रीशेड्यूल किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा था कि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो रहा है, जिसकी अहमियत गुजरात में काफी अधिक है। जिसके चलते अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले को लेकर असुविधा उत्पन्न हो सकती है।

भारत-पाकिस्तान मैच रिशेड्यूल किए जाने की अटकलों के बीच BCCI के सचिव जय शाह का स्पष्टीकरण आ गया है। जय शाह का कहना है कि, किसी भी मुकाबले का वेन्यू नहीं बदला जाएगा। परंतु तारीखों में बदलाव करने पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा जयशाह ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर भी बड़ी अपडेट दी है।

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि,”2-3 सदस्यों द्वारा बोर्ड को मैच की तारीखें बदलने का अनुरोध मिला है। यह विशेष रूप से भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नहीं है।”इसके अलावा जय शाह ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के बारे में भी बात की, जो पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हैं। BCCI सचिव ने कहा कि, “बुमराह बिल्कुल फिट हैं, और आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान उनके टीम का हिस्सा बनने की संभावना है।”

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले अधिकतम तीन बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ने वाली है। यह एशिया कप 2023 के दौरान होने वाला है। जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल को एक ग्रुप में रखा गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय