Homeफीचर्डदूसरे टेस्ट में मेजबान श्रीलंका को मिली करारी शिकस्त, पाकिस्तान ने रचा...

संबंधित खबरें

दूसरे टेस्ट में मेजबान श्रीलंका को मिली करारी शिकस्त, पाकिस्तान ने रचा इतिहास

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पर पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। ऐसा करके पाकिस्तान ने इतिहास रचा दिया है, दरअसल यह श्रीलंका की उसके अपने घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी टेस्ट हार है। इसके अलावा पाकिस्तान एक ऐसा देश बन चुका है जिसने श्रीलंका को सबसे अधिक बार टेस्ट सीरीज हराया है। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान ने श्रीलंका को ऑल आउट कर यह जीत दर्ज की। जो पाकिस्तान की विदेशी धरती पर सबसे बड़ी टेस्ट जीत है।

पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले किसी भी विदेशी धरती पर पारी और 200 या इससे अधिक रनों से किसी भी टीम को नहीं हराया था, जबकि श्रीलंका को अपनी सरजमीं पर कभी भी इतने बड़े अंतर से हार का सामना नहीं करना पड़ा था। इस टेस्ट मैच में श्रीलंका पूरी तरीके से विफल रहा, चाहे गेंदबाजों की बात करें या बल्लेबाजों की किसी ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि वह मैच कुछ टक्कर का रहा था। परंतु दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने एक तरीके से आत्मसमर्पण कर दिया। और मेहमानों ने 2-0 से बाजी मार ली। इस जीत के साथ पाकिस्तान के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के लिए जीत प्रतिशत 100 हो गया है। वह अब मजबूती के साथ WTC की रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हो गई है।

बताते चलें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को दूसरे टेस्ट मैच में ‘मैन आफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए पहली पारी में 326 गेंदों का सामना करते हुए 201 रन जड़े थे। इसके अलावा आगा सलमान को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है। मध्यक्रम बल्लेबाज आगा सलमान ने भी दूसरे टेस्ट मैच में 154 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 132 रन बनाए थे। जिसके दम पर श्रीलंका की पहली पारी के 166 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 576 रनों पर अपनी पारी घोषित की। इसके जवाब में श्रीलंका की दूसरी पारी 188 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 222 रनों से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय