Homeworld cup 2023एक तिहाई टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आकाश चोपड़ा ने की बड़ी...

संबंधित खबरें

एक तिहाई टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले-‘इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच’

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक एक तिहाई मुकाबले खेले जा चुके हैं। 33% टूर्नामेंट खत्म होने के बाद धीरे-धीरे नॉकआउट की तस्वीरें भी साफ होने लगी हैं। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, गत चैंपियन इंग्लैंड,पाकिस्तान और भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। परंतु अब चीजें बदल रही हैं। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में अप्रत्याशित प्रदर्शन करती हुई नजर आई हैं। इसके अलावा भारत भी अपने पूरे रंग में है। दरअसल मेजबान भारत और पिछले वर्ल्ड की उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। न्यूजीलैंड और भारत इस समय अंक तालिका में पहले और दूसरे पायदान पर हैं।

इन दोनों टीमों को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेले जाने की उम्मीद जताई है। आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर न्यूजीलैंड की जमकर तारीफ की।उन्होंने कहा कि, केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में भी कीवी टीम अपना लय बरकरार रख रही है, जो काबिले तारीफ है।

आकाश चोपड़ा ने कहा,”न्‍यूजीलैंड की टीम शानदार है और मेरा मानना है कि भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। न्‍यूजीलैंड ने अपने चारों मैच जीते और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय प्रतीत हो रहा है। यह इतनी शानदार टीम है कि इन्‍हें इस बात का फर्क नहीं पड़ रहा कि केन विलियमसन खेलेंगे या नहीं। उन्‍होंने जीत का रास्‍ता खोजा है।”

बताते चलें कि,न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को 149 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 139 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ भारत को पछाड़ते हुए अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया है। न्यूजीलैंड के पास इस समय 8 पॉइंट है। जबकि भारत के पास 6 पॉइंट है। ये दोनों इस वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे मजबूत टीमें बनकर उभरी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय