बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। मैच के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के उप कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की चोट गंभीर बताई जा रही है। महज तीन गेंद की गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर आए हार्दिक पांड्या को हॉस्पिटल जाना पड़ा है। वह बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर करने आए थे। परंतु केवल तीन गेंद डाल सके, फॉलो थ्रो में गेंद रोकने के प्रयास में वह चोटिल हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने शेष बची तीन गेंदों को डाला। हार्दिक पांड्या को अस्पताल में स्कैन करने के लिए ले जाया गया है। जिसका मतलब है कि वह इस मैच में दोबारा मैदान पर दिखने वाले नहीं हैं।
हार्दिक पांड्या का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। यदि उनके चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने की नौबत आई तो हाल-फिलहाल में भारत के पास हार्दिक पांड्या का कोई बेहतर विकल्प नहीं है। परंतु यह देखना दिलचस्प होगा की हार्दिक पांड्या अगले मुकाबले तक वापसी कर लेते हैं या फिर वह आने वाले कितने मैचों तक प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले हैं। हार्दिक पांड्या की चोट के विषय में BCCI ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी साझा की है।
BCCI ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि,”फिलहाल हार्दिक पंड्या की चोट का आकलन किया जा रहा है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है।”
वहीं भारत बनाम बांग्लादेश मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने 36.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। वह धीरे-धीरे एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। यदि बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया तो भारत को जरूर इस मैच में हार्दिक की कमी खलेगी।
भारत (प्लेइंग इलेवन):-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।