IPL से पहले दक्षिण अफ्रीक के क्रिकेटर AB डिविलियर्स का एक बयान सोशल मीड़िया की काफी सुर्खिायां बटोर रहा है जो इन्होंने अभी हालिया समय में दिल्ली कैपिटल्ट के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर जो शब्द बोले हैं उन्होने फैंस का दिल खुश कर दिया है क्योंकि पंत एक भयंकर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके चलते ये काफी लंबे समय बाद क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।
दरअसल, ऋषभ पंत को राष्ट्रीय क्रिकेट अकेडमी ने फिट घोषित कर दिया है और अब ये बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान पर दिखाई देंगे, इन्हें एक भयंकर हादसे के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसी मेहनत के दम पर ये दोबार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान चुने गए हैं और एवी डिविलियर्स ने इन पर काफी रोचक और भावनात्मक प्रतिक्रिया दी है।
डिविलियर्स का बयान
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा, “दिल्ली के बेटे को भारत और दुनिया भर के हजारों लोग फिर से देखेंगे और मैं भी… उसे वापस पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। उसकी पीठ पर नंबर 17 है; मेरी पीठ पर 17 हुआ करते थे। इसमें थोड़ी सी केमिस्ट्री है और मुझे इस आदमी को खेलते हुए देखना बहुत पसंद है। उन्होंने आईपीएल में शतक बनाया, शायद यह नंबर दो, तीन या शायद चार के लिए भी सीजन होगा।”