इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का आगाज अगले दिन 22 मार्च से होने जा रहा है इसमें कुल दस फ्रेंचाइजियां भाग लेंगी जिनके शुरुआती 21 मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, हम यहां बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे ध्रुव जुरेल के बारे में। इनको लेकर सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया, जिसने सभी फैंस को चौंकाकर रख दिया।
जी हां, ध्रुव जुरेल बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज काफी सुर्खियां बटो रहे हैं, इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में डेब्यू किया था जिस दौरान इन्होंने काफी कमाल का प्रदर्शन किया इनके साथ कुछ और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल व सरफराज खान ने अंग्रेजों की बैजबॉल प्रणाली ध्वस्त करके उन्हें धूल चटानें का काम किया। वहीं अब जुरेल प्रीमियर लीग के दौरान राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हैं इस दौरान इनपर सभी फैंस की निगाहें गढ़ी रहेंगी। वहीं इनके आगामी क्रिकेट भविष्य के बारे में गावस्कर ने एक बयान दिय है।
जुरेल के बारे में गावस्कर की भविष्यवांणी
अभी हालिया समय में जुरेल के बारे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया जिसमें इन्होंने कहा, “ध्रुव जुरेल निश्चित रूप से वह व्यक्ति हो सकते हैं। जिस तरह से उन्होंने इस साल बल्लेबाजी की है और जिस तरह से उन्होंने पिछले आईपीएल में बल्लेबाजी की, उन्हें निश्चित रूप से ऊपरी क्रम में पदोन्नति मिल सकती है।”