HomeIPL 2024आकाश चोपड़ा ने KKR की कमजोरी का किया खुलासा, टीम की बढ़...

संबंधित खबरें

आकाश चोपड़ा ने KKR की कमजोरी का किया खुलासा, टीम की बढ़ सकती है मिचेल स्टार्क पर निर्भर्ता

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत होने में मात्र चंद दिनों का समय शेष बचा है, इससे पहले भारतीय क्रिकेट जगत के जाने माने चेहरे व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यब चैनल के माध्यम से कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR की कमजोरी का खुलासा करते हुए एक बड़ा बयान दिया है जिसने पूरे ipl फैंस को चौंकाकर रख दिया है।

23 मार्च को आपस भिडेंगे IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

दरअसल, 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा, इस दौरान पूरे आईपीएल के दो सबसे महंगे खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों की तरफ से आपस में मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। यहां मिचेल स्टार्क(24.75 करोड़ KKR) और पैट कमिंस(20.5 करोड़ SRH) दोनो ऑस्ट्रेलिया के ही हैं। इस दौरान देखना यह है कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस पर इनकी टीम की निर्भर्ता कितनी रहती है और ये अपनी फ्रेंचाइजी के लिए क्या कारवॉ करने में कामयाब रहते हैं। वहीं इस विषय पर क्रिकेट जगत के अनुभवी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान दिया है।

आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से आकाश चोपड़ा ने कहा, “मैं सोच रहा था कि कमजोरी क्या हो सकती है? मिचेल स्टार्क को इतने पैसे में खरीदा तो खिलाएंग जरूर। एक ओवरसीज तेज गेंदबाज अगर खिलाते हैं, तो जाहिर रुप से वह मिचेल स्टार्क होंगे, वरना 25 करोड़ का क्या ही होगा। इसीलिए उन (स्टार्क) पर निर्भरता थोड़ी ज्यादा हो सकती है।”

चोपड़ा ने आगे कहा, “उनके साथ हर्षित राणा है, जो कि अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन वह अभी तैयार प्रोडक्ट नहीं हैं। आंद्रे रसेल की गेंदबाजी भी ऐसी ही है, जैसा कि आपको पता है। ऐसे में इतनकी ज्यादा निर्भरता तेज गेंदबाजी मिचेल स्टार्क पर रह सकती है। यही मुझे थोड़ी परेशान करती है कि कहीं ये कमजोरी तो नहीं बन जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय