HomeIPL 2024माही IPL से सन्यास लेंगे या नहीं, CSK के CEO काशी विश्वनाथन...

संबंधित खबरें

माही IPL से सन्यास लेंगे या नहीं, CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने किया खुलासा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से सन्यास ले चुके, IPL के लोकप्रिय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग से सन्यास लेंगे या नहीं इस बात को लेकर लाखो फैंस के मन में सवाल उठ रहा है और दर्शक ये जानने को बेताब हैं कि धोनी के मन में चल क्या रहा है; हालांकि, इस बात की जानकारी अभी किसी को नहीं है जिसे लेकर CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, “उन्होंने हमें कुछ नहीं बताया है और वैसे भी वो हमें ऐसी बातें नहीं बताते हैं, वह बस निर्णय ले लेते हैं।” ऐसा ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के दौरान किया।

दरअसल, IPL के इस सीजन में धोनी की टीम csk ने 14 मुकाबले खेले, जिसमें 7 मैचों में जीत के साथ-साथ 7 में हार का सामना करना पड़ा और 14 अंक प्राप्त किए। जिसके चलते IPL के पॉइंट्स टेबल में चेन्नई का 5वां स्थान रहा और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो गई। हालांकि, इसके बाद दर्शक ये कयास लगाने लगे कि माही IPL से सन्यास लेंगे या नहीं, लेकिन धोनी ने अपने रिटार्मेंट को लेकर अभी किसी को कुछ नहीं बताया है, जबकि चेन्नई फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी किसी को कुछ बताए बिना, अचानक से निर्णय लेते हैं।

आपको बता दें, धोनी को जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेना था तब उन्होनें बिना किसी को बताए 15 अगस्त 2019 को अचानक अपने रिटार्मेंट का ऐलान करके सबको चौंका दिया। माही के इस निर्णय को अगर देखा जाए तो इस बार भी वे कुछ ऐसा ही चौकाने वाला निर्णय ले सकते हैं।

लगातार घुटने के दर्द से जूझ रहे माही

जी हां, IPL के पिछले सीजन के पहले मुकाबले में धोनी के घुटने में चोट लग गई थी और उसी दर्दनाक स्थिति में माही ने साल 2023 का पूरा प्रीमियर लीग मुकाबला खेला, जैसे ही IPL 2023 का सीजन समाप्त हुआ, फिर उन्होने अपने घुटने की जांच कराई और 1 जून को उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा; हालांकि, आईपीएल के इस सीजन में भी घुटने के दर्द नें माही का पीछा नहीं छोड़ा। इस बात की जानकारी CSK के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग सहित टीम के कई सदस्यों ने सांझा की। आपको बता दें, माही ने इस सीजन के लगातार 14 मुकाबले खेले और 161 रन बनाए। धोनी के सन्यास को लेकर आप क्या सोचते हैं? उन्हें सन्यास लेना चाहिंए या नहीं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय