HomeIND vs BANदूसरे एकदिवसीय मैच से क्यों बाहर हुए कुलदीप सेन? रोहित शर्मा ने...

संबंधित खबरें

दूसरे एकदिवसीय मैच से क्यों बाहर हुए कुलदीप सेन? रोहित शर्मा ने बताया कारण?

भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।इस मुकाबले में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भारतीय टीम के अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया है। बीते रविवार को बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में कुलदीप सेन ने पदार्पण किया था।अपने पहले ही मैच में कुलदीप सेन ने 5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद दूसरे मैच में मौका न दिए जाने को लेकर लोगों के जेहन में एक सवाल है। इस सवाल का जवाब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दे दिया है। टास के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला है, पहले गेंदबाजी करते हुए हम बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे। हमारी टीम में दो बदलाव हैं पहला शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल और दूसरा कुलदीप सेन के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध न होने की स्थिति में उमरान मलिक को टीम में जगह दी गई है।

कमर के अकड़न से हैं परेशान

तेज गेंदबाज कुलदीप सिंह पहले एकदिवसीय मुकाबले के बाद कमर की अकड़न से परेशान है। जिस कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इसलिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह टीम में शामिल उमरान मलिक ने अभी हाल ही में संपन्न हुए न्यूजीलैंड दौरे पर पदार्पण किया था। जिन्हें ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन

नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (सी), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यू), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसूम अहमद, एबादोत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय