HomeIND vs AUSक्या मैच खेलने लायक नहीं थी नागपुर और दिल्ली के पिच? जानिए...

संबंधित खबरें

क्या मैच खेलने लायक नहीं थी नागपुर और दिल्ली के पिच? जानिए ICC का पक्ष

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दोनों शुरुआती मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम इंडिया इस समय 2-0 से आगे चल रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आगामी 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर में खेला जाना है। उससे पहले ICC की तरफ से एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर और दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला गया था। दोनों मुकाबले तीन-तीन दिन के भीतर समाप्त हो गए थे। जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया ने पिच को लेकर आपत्ति जताई थी। इस दौरान BCCI पर यह आरोप लगाया गया कि भारत में पिच तैयार करने को लेकर भेदभाव किया जाता है। इस पर ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटरों ने बयानबाजी भी की थी। जबकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। हालांकि अब ICC ने दोनों पिचों को लेकर अपना फैसला सुना दिया है।

ICC की रेंटिग में औसत दर्जे की पिच

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ‘दी एज’ और ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के आकलन में नागपुर और दिल्ली की पिच को औसत रेटिंग प्राप्त हुआ है। जिसका मतलब है कि, ICC की नजर में यह पिच न तो बहुत ज्यादा अच्छी थी, और न ही बहुत अधिक खराब। हालांकि इसको लेकर ICC की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। नागपुर और दिल्ली की पिच को ICC और जिंबाब्वे के मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट ने औसत दर्जे का बताया है। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि इन पिचों को औसत दर्जे से कम रेटिंग दी जाएगी। परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ।

आपको बता दें नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी। जबकि दिल्ली टेस्ट को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उसके ऊपर अब WTC के फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय