HomeLegends Leagueकामरान अकमल ने 11 साल पुराने विवाद का किया खुलासा,'बोले-इशांत शर्मा गाली...

संबंधित खबरें

कामरान अकमल ने 11 साल पुराने विवाद का किया खुलासा,’बोले-इशांत शर्मा गाली दे रहे….,’

क्रिकेट में जहां दो टीमों के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। वही खिलाड़ियों के बीच झगड़ा और जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है। सैकड़ों ऐसे विवाद अभी तक देखने को मिले हैं जो क्रिकेट के प्रशंसकों के दिलों दिमाग में जिंदा है। परंतु जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले खेले जाते हैं तो उस दौरान माहौल कुछ अलग ही देखने को मिलता है। हाल ही में अपने संन्यास की घोषणा करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने साल 2012 में भारत के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए T20 सीरीज को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और कामरान अकमल के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। जिसको लेकर कामरान ने बयान बाजी की है।

अकमल ने बताया इस वजह से हुई थी लड़ाई

दरअसल साल 2012 में चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए एक टी-20 मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भारत की तरफ से 18 वां ओवर डाल रहे थे। तभी उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर मोहम्मद हाफिज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद कामरान अकमल की नए बल्लेबाज के रूप में मैदान में एंट्री हुई और कामरान एवं इशांत शर्मा के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों के आक्रामक व्यवहार को देखते हुए स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना और अंपायर ने मिलकर मामला सुलझाया। इस मसले को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ फरीद खान से बातचीत में कामरान अकमल ने चौकाने वाला खुलासा किया है। कामरान अकमल ने कहा कि, “उस मैच में इशांत शर्मा ने उन्हें गाली दी। इसके अलावा अन्य क्रिकेटर भी गालियां दे रहे थे। जिस वजह से विवाद हुआ। परंतु महेंद्र सिंह धोनी वास्तव में एक अच्छे क्रिकेटर थे। उन्होंने सुरेश रैना के साथ मिलकर मामले को शांत कराया।”

इस दौरान कामरान अकमल ने यह भी बताया कि, “इस सीरीज में शोएब मलिक और मोहम्मद हाफिज अच्छी बैटिंग कर रहे थे। जिस वजह से भारत के गेंदबाज गुस्से में थे।” आपको बताते चलें, इस प्रकरण को लेकर कामरान अकमल के ऊपर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। जबकि विवाद शुरू करने के कारण इशांत शर्मा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय