आज शाम होने जा रहा है राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच घमासान मुकाबला जहां जमेगी सितारों की महफिल। राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन का फॉर्म तो जबरदस्त है ही साथ में रियान पराग और ध्रुव जुरैल भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अभी तक अपना पुराना अंदाज दिखा नहीं पाए हैं, क्या आज के मैच में वह कर सकते हैं धमाका?
दरअसल ऋषभ पंत पिछले 18 महीने से क्रिकेट से दूर हैं और अपने कार एक्सीडेंट के बाद और कई सर्जरी के बाद उन्होंने क्रिकेट की पिच पर दोबारा अपने कदम जमा लिए हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा और ऋषभ पंत भी अपने फार्म को लेकर जूझते दिखे उन्होंने 13 गेंद में मात्र 18 रन बनाये और अपनी पुरानी लय में जानें के उत्सुक भी दिखे।चोट से उबरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत पर पुनः भरोसा जताया और आईपीएल 2024 में उन्हें दिल्ली की तरफ से कप्तानी करने का मौका दिया। आज के मैच में भी दर्शक ऋषभ पंत का वही बेबाक अंदाज देखना चाहेंगे जिसमें वह गेंदबाजों की बिना रुके धुलाई करते हैं।
बता दे कि t20 के साथ-साथ ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतर परफॉर्मेंस रहा है,उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शानदार 89 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत को एक असाधारण जीत दिलाई थी, इसके बाद से ही उन्हें गाबा का किंग कहा जाने लगा और उन्हें भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखा जाने लगा। लेकिन पंत कार एक्सीडेंट के बाद पिछले कई महीनो से क्रिकेट से दूर रहे जो भारतीय क्रिकेट के लिए भी बहुत बड़ी क्षति थी।उम्मीद है कि आज के मैच में आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी कम बैक स्टोरी के हीरो रहे ऋषभ पंत अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और अपने शानदार कीपिंग और ताबडतोड बल्लेबाजी के साथ अपने पुराने अंदाज में वापसी जरूर करेंगे।