HomeIPL 2024SRH ने IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा MI का 31 दिनों...

संबंधित खबरें

SRH ने IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा MI का 31 दिनों से भांडा फोड़ा

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला SRH के लिए बेहद खास रहा, यह खास इसलिए भी रहा क्योंकि इस मैच में हैदराबाद ने 277 रन बनाए और अब तक खेले जा चुके सभी आईपीएल मुकाबलों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जोकि साल 2013 में बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे ये रिकॉर्ड अब टूट चुका है । साथ ही एक और खासियत की बात करें तो इस सीजन के प्रीमियर लीग में मेजबान टीम द्वारा यह लगातार आठवीं जीत है। वहीं MI के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या की मेजबानी में लगातार दूसरी हार।

इस दौरान SRH टीम के विदेशी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और यहां हैदराबाद टीम के तीन खिलाड़ी  ट्रेविस हेड ने 62, अभिषेक शर्मा ने 63 व हेनरिक क्लासेन ने 80 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं मुंबई टीम से केवल एक खिलाड़ी तिलक वर्मा ही 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल पाए। इस प्रकार MI टीम के सभी खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पहले ही SRH के गेंदबाजों के सामने अपने घुटने टेक दिए।

प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे ये खिलाड़ी 

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट। इम्पैक्ट सब: नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), जसप्रित बुमरा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, क्वेना मफाका। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय