Homeफीचर्डऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेवफ़ा हुए अय्यर से खफा हुए युवराज, जज्बात में...

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेवफ़ा हुए अय्यर से खफा हुए युवराज, जज्बात में आकर निकाले तीखे अल्फाज

रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 24 रनों के लक्ष्य का पिछा करने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज तो इस मुकाबले में नदारद रहे ही, दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी इस मुकाबले में बेवफा साबित हुए। यह तीनों बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जिसके चलते भारत के लिए यह लो स्कोरिक मैच आसान नहीं रहा। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को महज 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में एड़ी चोटी की जोर लगानी पड़ गई।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जिस तरीके से आउट हुए, वह यह दर्शाता है कि खेल के प्रति अभी उनकी समझ कितनी है। श्रेयस इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं।श्रेयस अय्यर के आउट होने के तरीके को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह काफी नाराज है। उन्होंने श्रेयस अय्यर पर निशाना साधा है।

युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़ा एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि,”चौथे नंबर के बल्लेबाज को दबाव सहना होगा! श्रेयस अय्यर को बेहतर ढंग से सोचने की जरूरत है। खासकर जब दोबारा पारी को बुनने की कोशिश की जा रही हो। परंतु मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि केएल राहुल नंबर चार पर बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं? जबकि उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। विराट कोहली का कैच छोड़ने पर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, किंग का कैच मत ड्रॉप करो वह आपसे गेम छीन सकता है।”

बताते चलें कि, श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी की। इस दौरान केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए। जिसके दम पर भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय