Homeफीचर्ड'ये शार्दुल नहीं भारत का आंद्रे रसेल है….,' स्टार गेंदबाज की तूफानी...

संबंधित खबरें

‘ये शार्दुल नहीं भारत का आंद्रे रसेल है….,’ स्टार गेंदबाज की तूफानी पारी का दीवाना हुआ पूर्व दिग्गज

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जब से 29 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली है। उसके बाद से हर कोई उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है। शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में जिस तरीके से चौके छक्के की बारिश की उसके बाद से वह सुर्खियों में है।अधिकतर क्रिकेटरों का मानना है कि शार्दुल ठाकुर के रूप में टीम इंडिया को एक अच्छा आलराउंडर मिलने जा रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रजत भाटिया ने शार्दुल ठाकुर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खत्म होने के बाद क्रिकबज को दिए गए एक बयान में रजत भाटिया ने कहा कि, “वह (शार्दुल ठाकुर) भारतीय आंद्रे रसेल हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उसने रसल के मसल की पावर खुद ले ली हो। मैंने इससे पहले भी उसे मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए देखा है परंतु जिस प्रकार से वह KKR के लिए बल्लेबाजी कर रहा है वह बिल्कुल उससे अलग है।अब हमें उसे एक आलराउंडर की तरह देखना होगा।

शार्दुल की तूफानी पारी

बृहस्पतिवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के 11.3 ओवरों में 89 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने बैंगलोर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने महज 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया।अपने 68 रनों की धमाकेदार पारी में सार्दुल ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए और साथी खिलाड़ी रिंकू सिंह के साथ 103 रनों की साझेदारी की।

वहीं दूसरी पारी में 205 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बेंगलुरु की पूरी टीम 17.4 ओवर में 123 रनों पर सिमट गई। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट भी चटकाया। हरफनमौला प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय