Homeफीचर्डWTC 2023: दुनिया के नंबर वन गेंदबाज को रोहित ने बैठाया बाहर,...

संबंधित खबरें

WTC 2023: दुनिया के नंबर वन गेंदबाज को रोहित ने बैठाया बाहर, पूछा गया सवाल तो जवाब देने में लड़खड़ाए?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।WTC के फाइनल जैसे अहम मुकाबले में कप्तान रोहित ने जहां चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर रवींद्र जडेजा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने आर अश्विन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वैसे अधिकतर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ‘द ओवल’ की परिस्थितियों के हिसाब से पहले ही आर अश्विन को बाहर बैठाने की बात कर रहे थे।परंतु फिर भी कुछ लोगों का मानना था कि आर अश्विन भारत के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं ऐसे में शायद वह इस मुकाबले में भी खेलते हुए नजर आए। परंतु ऐसा नहीं हुआ। आर अश्विन को अंतिम एकादश का हिस्सा न बनाए जाने के सवालों का जवाब रोहित शर्मा ने दे दिया है।

टेस्ट में नंबर वन हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ICC की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज है। उनके पास मौजूदा समय में 869 रेटिंग अंक हैं। वह लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। अश्विन ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में 474 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3129 रन भी हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए पांच टेस्ट शतक और 13 अर्धशतक भी जमाए हैं। जबकि बतौर गेंदबाज आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए सात बार 10 विकेट और 32 बार 5 या उससे अधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके बावजूद उन्हें फाइनल मुकाबले का हिस्सा नहीं बनाया गया।

कप्तान रोहित का जवाब

टॉस के दौरान जब रोहित शर्मा से आर अश्विन को अंतिम एकादश में न शामिल करने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना टीम मैनेजमेंट के लिए एक मुश्किल फैसला था। यह हमेशा कठिन होता है। क्योंकि पिछले कई सालों से वह हमारे लिए मैच विनर रहे हैं। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर रखना काफी मुश्किल था। लेकिन कभी-कभी आपको यह चीजें भी करनी पड़ती हैं। क्योंकि यह टीम के लिए जरूरी होता है। इसलिए हमने यह फैसला लिया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुसार चार तेज गेंदबाजों के साथ एक स्पिनर को खिलाने की अपनी मजबूरी पर भी जोर दिया।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय