Homeफीचर्डWTC 2023 Final: काली पट्टी बांधकर फाइनल खेलने उतरे क्रिकेटर, जानिए कारण?

संबंधित खबरें

WTC 2023 Final: काली पट्टी बांधकर फाइनल खेलने उतरे क्रिकेटर, जानिए कारण?

इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। मैच की शुरुआत के दौरान जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो एक दुखद नजारा देखने को मिला। दरअसल फाइनल मैच में दोनों टीम के खिलाड़ी अपने बाएं बाह में काली पट्टी पहनकर उतरे। इसे देखकर हर किसी के मन में एक सवाल उत्पन्न हो गया कि आखिर ये खिलाड़ी ऐसा क्यों कर रहे हैं।इसका जवाब मिल गया है।

हादसे में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

दरअसल खिलाड़ियों ने अपने बांह पर यह काली पट्टी बांधकर हाल ही में उड़ीसा ट्रेन दुर्घटना में मारे गए सैकड़ों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।टॉस से पहले खिलाड़ियों ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल का मौन भी रखा था। यह राष्ट्रगान शुरू होने से ठीक पहले हुआ। इसके अलावा BCCI ने एक बयान जारी कर कहा कि “टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है, और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई।”आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी है। टीम इंडिया ने साल 2021 में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी काली पट्टी बांधी थी। क्योंकि उस वक्त मशहूर धावक मिल्खा सिंह का निधन हुआ था।

वहीं फाइनल मुकाबले में हिस्सा ले रही दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम इंडिया ने एक अहम बदलाव किया है,वह चार प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है। अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया हैं। जबकि उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को तवज्जो दी गई है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय