इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम में संन्यास ले चुके दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली की एक बार फिर से वापसी हो गई है। साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मोइन अली के दोबारा टेस्ट क्रिकेट में वापसी की पुष्टि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की है। इतना ही नहीं ECB ने टेस्ट क्रिकेट में न सिर्फ उनकी वापसी के लिए हामी भरी है। बल्कि उन्हें आगामी 16 जून से शुरू हो रहे एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपने स्कॉवड का हिस्सा भी बनाया है। ऐसा करने के पीछे का कारण स्पिनर और एक बल्लेबाज के रूप में मोइन अली के पास पर्याप्त अनुभव का होना है। जिसका फायदा इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उठाना चाहता है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया रिलीज जारी करते हुए बताया कि मोइन अली आगामी 16 जून से एजबेस्टन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं। उन्हें दिग्गज स्पिनर जैक लीच की जगह टीम में शामिल किया गया है। जो स्ट्रेस फैक्चर की वजह से एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के लिए ऐसी नौबत इसलिए आई क्योंकि इंग्लैंड के पास जैक लीच के अलावा कोई और अनुभवी स्पिनर नहीं है। जिस कारण उन्हें सन्यास ले चुके खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में लेने पर मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स हेड कोच ब्रेंडन मैक्लम और मैनेजिंग डायरेक्टर रोब के आग्रह करने पर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में रिटायरमेंट से वापसी करने का फैसला किया।
टेस्ट क्रिकेट में मोइन अली का प्रदर्शन
साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मोइन अली ने सन्यास लेने से पहले अपनी टीम के लिए 64 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 195 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने बतौर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए 5 शतक भी जड़े हैं।मोइन अली ने 2021 में अपना आखिरी एशेज सीरीज खेल कर टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। पूर्व में किए गए उनके शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम एशेज सीरीज 2023 में मोइन अली के अनुभव का फायदा उठाना चाहती है।
एशेज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्कॉवड
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली,जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो,स्टुअर्ट ब्रॉड,हैरी ब्रूक,ज़क क्रॉली,बेन डकेट,डैन लॉरेंस,ओली पोप,मैथ्यू पॉट्स,ओली रॉबिन्सन,जो रूट,जोश टांग,क्रिस वोक्स,मार्क वुड।