HomeWPLWPL को मिला टाइटल स्पॉन्सर, जयशाह ने कहा-'हम विमेंस क्रिकेट को….

संबंधित खबरें

WPL को मिला टाइटल स्पॉन्सर, जयशाह ने कहा-‘हम विमेंस क्रिकेट को….

इंडियन प्रीमियर लीग के अपार सफलता के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बार विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन करने का फैसला लिया है। विमेंस प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण का आगाज आगामी 4 मार्च से होने जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। पहली बार आयोजित होने जा रहे WPL को लेकर जहां सभी फ्रेंचाइजियों की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इस बीच एक और बड़ी अपडेट सामने आई है।WPL को उसके टाइटल का स्पॉन्सर मिल गया है। IPL के टाइटल को स्पांसर करने के साथ टाटा समूह ने अब WPL के टाइटल के स्पॉन्सरशिप की भी जिम्मेदारी सम्भाली है। टाटा समूह की तरफ से महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का यह एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।

BCCI के सचिव जयशाह ने टाटा समूह द्वारा टाइटल का स्पॉन्सरशिप लेने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी। उन्होंने लिखा कि,”मुझे TataGroup को WPL के उद्घाटन संस्करण का शीर्षक प्रायोजक घोषित करते हुए खुशी हो रही है। उनके समर्थन से हमें विश्वास है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं।”

जयशाह के ट्वीट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि, आखिर टाटा समूह ने BCCI से कितने समय के लिए टाइटल के स्पॉन्सरशिप की डील की है। परंतु BCCI के एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक 5 साल के लिए टाटा ग्रुप ने यह अधिकार हासिल किया है। आपको बताते चलें BCCI ने विमेंस प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पहले सीजन में कुल 5 टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में आयोजित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय