HomeWPLWPL के लिए RCB ने किया हेड कोच का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया को...

संबंधित खबरें

WPL के लिए RCB ने किया हेड कोच का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया को तीन विश्वकप जिताने वाले शख्स को मिली यह अहम जिम्मेदारी

WPL के प्रथम संस्करण का आयोजन आगामी 4 से 26 मार्च के बीच होने वाला है। उससे पहले बीते 13 फरवरी को WPL के खिलाड़ियों की नीलामी सम्पन्न हो चुकी है। इस प्रक्रिया में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सानिया मिर्जा को न सिर्फ अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है। बल्कि RCB ने अपने हेड कोच के नाम का भी ऐलान कर दिया है। RCB ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच बेन सॉयर को अपना हेड कोच बनाया है। इसकी जानकारी RCB के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

बेन सॉयर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोच बनाए जाने पर RCB के क्रिकेट डायरेक्टर माइकल हेसन ने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि,”बेन सॉयर पिछले 20 सालों से विमेंस क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। वह महिला क्रिकेट को काफी अच्छे से समझते हैं।बेन सॉयर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वर्ल्ड कप जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने सिडनी सिक्सर्स को BBL का खिताब भी जिताया है। वह नीलामी से पहले हमारी तैयारियों में भी शामिल रहे थे।”

अन्य पदों पर भी नियुक्ति

RCB ने बेन सॉयर के साथ मलोरन रंगराजन को सहायक कोच बनाया है। इसके अलावा बीआर बनिता को फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। वहीं आर एक्स मुरली को बल्लेबाजी कोच का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा RCB ने टीम मैनेजर, एथलेटिक थैरेपिस्ट समेत कई अन्य पदों के लिए भी नियुक्तियां की हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा स्क्वॉड

स्‍मृति मंधाना, सोफी डेविन, ऐलिसा पैरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्‍स, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डान वान निएकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शूट और सहाना पवार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय