Homeफीचर्डइंतजार में तरस गई आंखें, फिर भी इस प्लेयर को नहीं मिली...

संबंधित खबरें

इंतजार में तरस गई आंखें, फिर भी इस प्लेयर को नहीं मिली जगह,WTC 2023 के फाइनल के लिए ये कैसी टीम?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी 7 से 13 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले WTC 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। BCCI द्वारा जारी किए गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में पिछले महीने खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी वाली टीम की तुलना में काफी फेरबदल किए गए हैं। जहां एक तरफ करीब 15 महीने के लंबे अंतराल के बाद अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद एक बार फिर कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दूसरी तरफ सूर्य कुमार यादव को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अधिक मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला। परंतु जिस मुकाबले में उन्हें खेलने का अवसर मिला उसे न भुना पाने के कारण उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

सरफराज कब तक होंगे नजरअंदाज?

BCCI द्वारा घोषित स्क्वॉड को देखकर हैरानी तब हुई। जब रणजी मुकाबलों में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को नजरअंदाज कर दिया गया। क्योंकि सरफराज खान ने साल 2021-22 के दौरान रणजी ट्रॉफी के 6 मुकाबलों में 122.75 की औसत से 982 रन और 2022-23 में 556 रन बनाए हैं।वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव की बात करें तो वह पिछले 6 सालों से टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं परंतु अभी तक केवल 8 मुकाबले खेल पाए हैं। अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद भी उनकी राष्ट्रीय टीम में आया-राम गया-राम की स्थिति बनी रहती है।

सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के पीछे कुछ वाजिब कारण जरूर नजर आता है। क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में वह तीनों मुकाबलों में गोल्डन डक का शिकार हो गए थे। उनका मौजूदा फॉर्म कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। परंतु फिर भी यदि BCCI की सिलेक्शन कमेटी उन पर विश्वास जताती तो वह फाइनल मैच में भारत के लिए एक ट्रंप कार्ड साबित हो सकते थे। क्योंकि पिछले कुछ T20 इंटरनेशनल मैचों में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है।

WTC के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

WTC के फाइनल और एशेज के दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियन स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्‍तान), स्‍कॉट बोलैंड, एलेक्‍स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्‍यू रेनशॉ, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क और डेविड वॉर्नर। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय