Homeworld cup 2023World Cup Record:औसत के मामले में 1000 रन बनाने वाले 23 क्रिकेटरों...

संबंधित खबरें

World Cup Record:औसत के मामले में 1000 रन बनाने वाले 23 क्रिकेटरों से काफी आगे रोहित,सचिन और विराट भी दूर-दूर तक…

बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंद पर 131 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। अपनी शानदार पारी के बदौलत रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रनों का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है। वह ऐसा करने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार करते हुए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 12 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। परंतु सबसे खास बात यह है कि वर्ल्ड कप में अभी तक जिन बल्लेबाजों ने 1000 या उससे अधिक रन बनाए। उनमें रोहित शर्मा का बैटिंग एवरेज सबसे अच्छा है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के 19 मुकाबले की 19 पारियों में 1109 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 65.23 का रहा है, तथा स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा का है। वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने कुल 116 चौके और 28 छक्के जड़े हैं।व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने के मामले में भी रोहित काफी आगे हैं,रोहित शर्मा ने अपनी 19 वर्ल्ड कप पारियों में सात शतक और तीन अर्द्धशतक लगाया है। वह हमवतन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक लगाया है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 2278 रन बनाए थे। कोई भी बल्लेबाज उनके इर्द-गिर्द नहीं है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अभी तक 1170 रन बनाए हैं तथा रोहित शर्मा ने 1109 और सौरभ गांगुली ने 1006 रन बनाए। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय