आगामी 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महा मुकाबला खेला जाना है।इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है। पाकिस्तान टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर उनके स्वागत सत्कार के लिए खास इंतजाम किया गया था। दरअसल जबसे पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आई है, उसकी खूब मेहमान नवाजी की जा रही है। पाकिस्तान ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले हैं। परंतु जब वह टीम पहली बार हैदराबाद पहुंची तो गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया।अहमदाबाद पहुंचने पर भी पाकिस्तान को उसी तरीके का आतिथ्य मिला। जो भारत के कई फैंस को रास नहीं आ रहा है।
दरअसल भारत के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए जब पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद पहुंची तो वहां उनके स्वागत के लिए लड़कियों से डांस करवाया गया। इतना ही नहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश की गई। जिसे देखकर कई फैंस भड़क उठे और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर BCCI को ट्रोल करना शुरू कर दिया। मामला यहां तक आ गया कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत के वीर जवानों के शहादत की तस्वीरें शेयर करते हुए BCCI पर करारा प्रहार किया। यहां तक की फैंस ने BCCI पर जवानों की सहादत भूल जाने का आरोप लगाते हुए नसीहत दे डाली।
https://x.com/SrinivasMallya2/status/1712360828819898489?s=20
इन सबके इतर अगर देखे तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्वागत में खड़ी युवतियां गुजराती पहनावे के साथ अपनी सभ्यता और संस्कृति को दर्शाते हुए ढोल नगाड़े की धुन पर नृत्य करती हुई नजर आ रही हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी इस मेहमान नवाजी से गदगद हैं।भारत-पाकिस्तान मैच को अब दो दिन शेष बचें हैं। यह मुकाबला बेहद खास है। इसे फाइनल मैच से पहले एक मिनी फाइनल की संज्ञा दी जा रही है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों का जन सैलाब उमड़ने वाला है। मतलब शनिवार को अहमदाबाद की शाम गुलजार रहने वाली है।