Homeworld cup 2023World Cup 2023: सलमान बट ने वर्ल्ड कप के अंपायरिंग को बताया...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: सलमान बट ने वर्ल्ड कप के अंपायरिंग को बताया घटिया, बोले-‘कोई स्टैण्डर्ड नहीं है…’

बीते 14 अक्टूबर को जब से भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है,उसके बाद से पाकिस्तान की तरफ से ऊल-जुलूल प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने ICC के इस इवेंट को BCCI का इवेंट बताया है। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने इस वर्ल्ड कप में खराब अंपायरिंग को लेकर निराशा जाहिर की है। दरअसल इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस के विकेट को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके अलावा डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने भी अपने विकेट पर असंतोष जताया था। टूर्नामेंट में अभी तक इस तरीके की कई घटनाएं हुई हैं, जिसके चलते अंपायरिंग सवालों के घेरे में है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारत पाकिस्तान मैच के दौरान हुए खराब अंपायरिंग को लेकर भी सवाल उठाया है। दरअसल भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अंपायर ने मोहम्मद रिजवान को गलत आउट दे दिया था। परंतु मोहम्मद रिजवान ने तुरंत DRS लिया, जिसके चलते वह LBW से बच गए।

इन सभी घटनाओं को लेकर सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,“वर्ल्ड कप 2023 में अब तक की अंपायरिंग अच्छी नहीं रही है, निर्णय लेने की प्रक्रिया बहुत निराशाजनक रही है। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को भी निराश होना पड़ा है।भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान को आउट दे दिया गया; सौभाग्य से, उन्होंने DRS लिया और निर्णय पलट गया। उस मैच में बाबर आजम को आउट दिया जा सकता था, लेकिन वो बच गए। इस वर्ल्ड कप में वर्ल्ड-क्लास अंपायरिंग का कोई स्टैण्डर्ड नहीं हैं।”

इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर के द्वारा वर्ल्ड कप को ICC के बजाय BCCI का इवेंट बताने वाले बयान को लेकर उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि,“यह पूरी तरह से बकवास और अनप्रोफेशनल था। ये कुछ ऐसा था जो उनके नियंत्रण से परे था और उन्हें इसके बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए। टीम डायरेक्टर का काम किसी भी परिस्थिति के बावजूद खिलाड़ियों को प्रेरित करना है। अगर वह इस तरह के बयान देंगे तो टीम पर इसका अच्छा असर नहीं पड़ेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय