Homeफीचर्डWorld Cup 2023: बीच मैदान कप्तान रोहित से भिड़े कुलदीप यादव, DRS...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: बीच मैदान कप्तान रोहित से भिड़े कुलदीप यादव, DRS को लेकर हुई बहस, वीडियो वायरल!

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गिनती टीम इंडिया में अपेक्षाकृत शांत रहने वाले क्रिकेटरों में होती है। इन दोनों खिलाड़ियों को आमूमन मैदान पर आगबबूला होते हुए नहीं देखा जाता है। परंतु रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान नजारा कुछ अलग देखने को मिला। भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान एक रिव्यू की मांग करते हुए दोनों खिलाड़ी आपस में उलझते हुए नजर आए। दरअसल मैच के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया कि, कुलदीप यादव अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।

इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर के दौरान कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे। तभी उनकी एक गेंद को इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन नहीं पढ़ सकें और वह गेंद उनके पैड पर जाकर टकराई। जिसके बाद उन्होंने LBW की जोरदार अपील की। परन्तु अंपायर ने नॉटआउट का इशारा कर दिया। इस गेंद पर कुलदीप यादव ने कप्तान रोहित शर्मा से रिव्यू लेने की डिमांड की। परंतु उन्होंने रिव्यू लेने से मना कर दिया। उस दौरान लोगों को लगा कि शायद यह गेंद स्टंप को मिस कर जाती इसीलिए कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू नहीं लिया। परंतु बाद में मामला कुछ और निकला।

दरअसल 24वें ओवर में मैदान में बड़ी स्क्रीन पर जब रिप्ले में लिविंगस्टोन को साफतौर पर आउट बताया गया तो कुलदीप यादव कप्तान से नाराज हो गए और उनसे बहस करते हुए नजर आए। इसके बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाज कुलदीप यादव को डांट लगाते(ऐसा प्रतीत हुआ) हुए कहा कि, जब आप आश्वस्त थे तो अपने DRS क्यों नहीं लिया? जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि, लिविंगस्टोन को कुलदीप यादव ने 30 वें ओवर में दोबारा अपना शिकार बनाया,इसबार उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। कुलदीप यादव ने इस मैच में एक और बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया था। वह बल्लेबाज कोई और नहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ही थे। इस मैच में चाइनामैन गेंदबाज ने अपने 8 ओवर की स्पेल में 24 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 100 रनों से जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय