Homeworld cup 2023World Cup 2023 : ICC के नहीं बल्कि BCCI के क्यूरेटर बना...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 : ICC के नहीं बल्कि BCCI के क्यूरेटर बना रहे फाइनल मैच की पिच, एक बार फिर छिड़ा पिच विवाद

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। टीम इंडिया ने इस मेगा इवेंट में एक छत्र राज किया है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 10 मैचों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। वैसे तो भारतीय टीम अपने कठिन परिश्रम और क्रिकेट कौशल के दम पर चौथी बार फाइनल में पहुंची है। परन्तु कुछ लोग BCCI पर अपने मन माफिक पिच बनवाकर भारत को फेवर करने का आरोप लगाते हुए भारतीय क्रिकेट कौशल की महत्ता को कम करने का प्रयास करते-रहते हैं। एक बार फिर से कुछ इसी तरीके के प्रयास किया जा रहे हैं।

दरअसल फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने है। इसलिए अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पिच को लेकर BCCI पर हमलावर है। फाइनल मुकाबले से पहले पिच को लेकर हंगामा मचा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के द्वारा इस समय यह कहा जा रहा है कि, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की पिच ICC के नहीं बल्कि BCCI के पिच क्यूरेटर तैयार कर रहे हैं।

BCCI के ग्राउंड स्टाफ के प्रमुख आशीष भौमिक ने अपने सहयोगी तपोश चटर्जी और BCCI के घरेलू क्रिकेट के महाप्रबंधक एबी कुरुविला के साथ फाइनल के लिए बनाई जा रही पिच की निगरानी की है। जिसको लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, पिच बनाते समय वहां ICC का कोई प्रतिनिधि क्यों मौजूद नहीं था?

समाचार एजेंसी PTI से नाम न छापने के शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि, “ICC पिच सलाहकार एंडी घर वापस नहीं गए हैं। वह आज दोपहर ICC प्रतिनिधिमंडल के साथ आए, इसलिए मैदान पर नहीं आए। वह ट्रैक की तैयारी की जांच के लिए कल उपलब्ध रहेंगे।”

बताते चलें कि, ICC पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन वही शख्स हैं। जिन्होंने भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के लिए BCCI पर पिच बदलने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि, BCCI स्पिन के मुफीद पिच बनवा रही है और यह पिच अपेक्षाकृत धीमी होगी। परंतु मैच के दौरान मामला बिल्कुल इससे विपरीत देखने को मिला। दोनों टीमों की तरफ से जमकर रन बरसे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद के पिच की बात करें तो इस पिच के अपेक्षाकृत धीमी रहने की संभावना है। जिसका मतलब है कि, अहमदाबाद में फाइनल के दिन स्पिनरों का दबदबा देखने को मिलेगा। भारत के लिए कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा तथा आस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा कारगर साबित हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय