Homeफीचर्डWIPL के ऑक्शन के लिए BCCI ने तय की डेडलाइन, मेंन्स प्लेयर...

संबंधित खबरें

WIPL के ऑक्शन के लिए BCCI ने तय की डेडलाइन, मेंन्स प्लेयर की तरह वूमेंस प्लेयर पर भी होगी करोड़ों की बारिश

साल 2008 में शुरू हुए पुरुषों के IPL की तरह BCCI ने इस बार वुमेन्स IPL शुरू करने की योजना को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से महिला IPL में 26 जनवरी तक खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प दिया गया है। BCCI ने दस्तावेज में महिलाओं के इस टूर्नामेंट को “वूमेन्स टी20 लीग-2023” नाम दिया है। क्रिकबज के एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय महिला खिलाड़ियों को भेजे गए गाइडलाइंस डॉक्यूमेंट में BCCI ने कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। 26 जनवरी की शाम 5:00 बजे तक इसके लिए डेडलाइन निर्धारित की गई है।

खिलाड़ियों की बेस प्राइज

कैप्ड खिलाड़ी यानी ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लिया है। उनके लिए रिवर्स प्राइस कैटेगरी तीन प्रकार की रखी गई है।जिसमें 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख की कैटेगरी शामिल है। इसके अतिरिक्त अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए दो प्रकार की बेस प्राइस निर्धारित की गई है। पहली बेस प्राइज 20 लाख और दूसरा 10 लाख रुपए है। ‌

BCCI के प्रोटोकॉल्स के अनुसार महिला IPL के लिए भी ऑक्शन रजिस्टर बनाया जाएगा। जिसमें यदि कोई खिलाड़ी नीलामी के दौरान नहीं बिकता तो उसे ही रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर फ्रेंचाइजियां टीम में शामिल कर पाएंगी।फिलहाल शुरुआती सीजन में इस टूर्नामेंट में 5 टीमों को प्रतिभाग कराने की योजना बनाई गई है। परंतु अभी तक फ्रेंचाइजियों की घोषणा नहीं की गई है। आगामी 16 जनवरी को महिला IPL के मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन संपन्न होगा। जबकि 21 जनवरी के बाद कौन सी टीमें वूमेन्स टी20 लीग-2023 का हिस्सा होंगी, इसकी जानकारी मिल पाएगी। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय