HomeIPL 2024ईशान किशन शीशे में अपना बदला हुआ रूप देखक क्यों भागे रूम...

संबंधित खबरें

ईशान किशन शीशे में अपना बदला हुआ रूप देखक क्यों भागे रूम से बाहर? वीडियो बायरल

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुबंध का भी हिस्सा नहीं रहे। हालांकि अब IPL 2024 खेलने के लिए मुंबई फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए हैं और टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के लिए मुबंई के एक होटल में रूम के अंदर गए तो इनके साथ एक अजीबोगरीब घटना घटित हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

दरअसल, जब ईशान किशन होटल में जाने के बाद अपने रूम में प्रवेश करने लगे तो दरवाजे पर एक स्टीकर लगा था जिस पर लिखा हुआ था कि डरना मना है तो इस स्टीकर को वह नजरअंदाज करके रूम में प्रवेश कर गए और शीशे के सामने खडे होकर पानी की बोतल फ्लिप करने लगे। हलांकि इस दौरान दो बार तो इनकी बोतल विल्कुल सही से खड़ी हो गई और इन्होंने अपने आप को काफी आत्मविश्वास के साथ दर्पण में देखा फिर चश्मा लगाय। जब किशन ने तीसरी बार बोतल को फ्लिप किया तो यह असफल रहे फिर इन्होंने जब शीशे में अपने आपको देखा तो अपना पुराना रूप पाया जिसे देखकर ये काफी भयभीत हुए और एकदम से कमरे से बाहर निकलकर भागते नजर आए।

होटल में किशन के साथ घटे इस पूरे वाकया का वीडियो मुबई इंडियंस ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि “देख लिया, टीम होटल में आते ही बोतल फ्लिप करने का नतीजा”



आपको बता दें, ईशान किशन काफी लंबे समय से सोशल मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं पिछले साल इन्होंने द.अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया से अपना नाम वापस ले लिया और कुछ मानसिक थकान का हवाला दिया। फिर इन्हें दुबई में एक पार्टी में देखा गया जिसके चलते टीम के सिलेक्टर इनसे नाराज हो गए और इन्हें आगे टीम में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया फिर इनके कोच ने इन्हें रणजी ट्राफी खेलने की सलह दी साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी यह नियम लागू कर दिया कि जो खिलाड़ी फिट है और टीम से बाहर चल रहा है उसे रणजी मुकाबला खेलना जरूरी है, इसके बावजूद ईशान नें रणजी मुकाबला भी नहीं खेला। फिर क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा रुख इख्तियार करते हुए इन्हें अपने सेंट्रल कांटेक्ट से बाहर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय