Homeफीचर्डबाबर आजम और विराट में कौन सबसे बेहतर? छिड़ी बहस, संजय मांजरेकर...

संबंधित खबरें

बाबर आजम और विराट में कौन सबसे बेहतर? छिड़ी बहस, संजय मांजरेकर और टॉप मूडी हुए आमने-सामने

एशिया कप 2023 में आगामी 2 सितंबर को कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है। जहां मौजूदा समय में दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम आमने-सामने होंगे। वैसे तो इस मुकाबले को होने में अभी भी एक सप्ताह से अधिक का वक्त बाकी है। परंतु इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर पूर्व दिग्गजों में एक बहस छड़ी हुई है। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना करते हुए आपस में भिड़ते हुए नजर आए हैं। आईए जानते हैं किसने किसको बेहतर माना?

संजय मांजरेकर की नजर में विराट बेहतर

स्टार स्पोर्ट्स के प्रसिद्ध शो ‘गेम प्लान’ में बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम के बीच की तुलना को लेकर कहा कि, “हां बिल्कुल हम दोबारा ऐसा होने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि सचिन और विराट जैसे क्रिकेटरों को भी इससे जूझना पड़ा है, इन दोनों का करियर काफी बड़ा रहा है। उनका करियर करीब 10 से 15 साल तक चला है।ऐसे में जब भी कोई उभरता हुआ खिलाड़ी आता है, तो उसकी तुलना की जाने लगती है। जो इस रेस में काफी समय से रहा है, इसी वजह से यह कभी-कभी अनुचित रहता है, हालांकि इन खिलाड़ियों की महानता है कि, वह अपनी मानसिकता बनाए रखते हैं। किसी भी उभरते स्टार क्रिकेटर से उनकी तुलना की जा सकती है।”

संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, “दोनों ही अच्छे क्रिकेटर हैं हालांकि वह अपनी युवावस्था में है लेकिन आप इस तरह के बड़े मंच पर विराट को आगे रखेंगे और बताएंगे। आप देखेंगे कि हमारे पास कौन सा क्रिकेट फॉर्मेट है, यह T20 क्रिकेट नहीं है। एशिया कप में आप विराट की तुलना में बाबर आजम को कम देख सकते हैं।”

टॉम मूडी का गोलमोल जवाब

वहीं दूसरी तरफ टॉम मूडी ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर कहा कि,”मुझे लगता है कि बाबर विराट की तरह हैं। बाबर अक्सर मुझे विराट की याद दिलाते हैं कि जिस तरह से वह अपने खेल के बारे में सोचते हैं और शानदार क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं, इसे देखकर लगता है कि वह खेल को अच्छे से समझते हैं। जो विराट कोहली लंबे समय से करते आए हैं। बाबर भी विराट की तरह शानदार गेम चेंजर है। उन्होंने कई सालों में इसे साबित किया है। इस कारण दोनों क्रिकेटरों के बीच समानता है। परंतु मैं यह नहीं कहूंगा कि एशिया कप में विराट बाबर से बेहतर दिखेंगे। दोनों पर एक तरह का दबाव हो सकता है लेकिन देखना होगा कि कौन उसे बेहतर तरीके से फेस करता है?

बताते चलें कि, 34 वर्षीय विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में अभी तक कुल 255 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 12898 रन के साथ 46 शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं। वही 28 वर्षीय पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम की बात करें, तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अभी तक कुल 103 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 18 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से 5174 रन निकले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय