आतंकवाद के लिए भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान पूरी दुनिया में कुख्यात है। क्रिकेट भी पाकिस्तान में फैले आतंकवाद के जहर से दूर नहीं रहा है। साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम के समीप आतंकियों ने हमला कर दिया था। यह हमला तब हुआ था जब श्रीलंका की टीम बस से सफर कर रही थी। इस घटना ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। इस दौरान श्रीलंका के 6 क्रिकेटर घायल हुए थे। जबकि पाकिस्तान के 6 पुलिसकर्मी और दो नागरिक हमले में मारे गए थे। इस घटना का ऐसा प्रभाव पड़ा कि पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लग गया और उसे दोबारा अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के बाद अनंत प्रयासों के चलते पाकिस्तान में एक बार फिर से क्रिकेट गुलजार होने जा रहा है। पिछले कुछ महीनो में इंग्लैंड,न्यूजीलैंड, श्रीलंका समेत कई देशों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। इसके अलावा पाकिस्तान अब एशिया कप 2023 कि श्रीलंका के साथ संयुक्त मेजबानी करने को तैयार है। ऐसे में पाकिस्तान 2009 जैसी किसी भी अनहोनी को टालने के लिए इस बार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता। एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान में होने वाले चारों मुकाबलों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था टाइट रहने वाली है। टूर्नामेंट के दौरान सेना और रेंजर्स की भी तैनाती रहेगी। इसकी मंजूरी शनिवार को मिल गई है।
कैबिनेट ने दी स्वीकृति
पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट ने एशिया कप 2023 के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान की सेना और पंजाब रेंजर्स की तैनाती को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान की मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने सेना और रेंजर्स की तैनाती का अनुरोध किया था। इसके संबंध में एक मांग पत्र आंतरिक मंत्रालय द्वारा भेजा गया था। जिसे कैबिनेट ने सर्कुलेशन के माध्यम से स्वीकार करते हुए मंजूरी प्रदान की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “सेना और पंजाब रेंजर्स को 27 अगस्त से 6 सितंबर तक एशिया कप के लिए तैनात किया जाएगा।पंजाब रेंजर्स को दूसरे लेवल के त्वरित प्रतिक्रिया बल ( QRF) में तैनात किया जाएगा, जबकि पाकिस्तानी सेना की तैनाती तीसरे स्तर के QRF मोड में होगी।”
बताते चलें कि, एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। जिसके बाद तीन और मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे। 6 सितंबर के दिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान सरजमीं पर सुपर-4 का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं बचे हुए अन्य मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे। इस प्रकार से पाकिस्तान 13 मुकाबले में से कुल 4 मैच का आयोजन अपनी धरती पर कराएगा। जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल भी शामिल है।