रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत ने फाइनल मैच में श्रीलंका को जिस तरीके से रौंदा उसे देखकर वर्ल्ड कप से पहले कई टीमें दहशत में आ गई होंगी। दरअसल इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंका को महज 50 रनों पर समेट दिया। जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोहित एंड कंपनी द्वारा एशिया कप 2023 का फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
शोएब अख्तर ने अप्रत्यक्ष रूप से यह माना है कि भारत ही एशिया की सबसे मजबूत टीम है। और वर्ल्ड कप में उसका सामना करना सभी टीमों के लिए मुश्किल भरा काम होगा।उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा के कप्तानी कौशल की सराहना भी की है।
शोएब अख्तर का बयान
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि,”रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी सुधार हुआ है।वे और टीम प्रबंधन बेहतरीन फैसले ले रहे हैं। मैंने नहीं सोचा था कि भारत इस तरह से श्रीलंका को हराएगा।यहां से भारत वर्ल्ड कप के लिए सबसे खतरनाक रूख अख्तियार कर सकता है, लेकिन मैं किसी को भी ख़ारिज नहीं कर रहा हूं क्योंकि उपमहाद्वीप की टीमें ताकतवर हैं।”
इसके बाद शोएब अख्तर ने स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की।दरअसल फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने अपना पुरस्कार ग्राउंड स्टाफ को सौंप दिया था। मोहम्मद सिराज की इस दरियादिली की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।
सिराज की तारीफ में शोएब अख्तर ने कहा कि,”बहुत बढ़िया सिराज, आपने भारत को जीत दिलाने में मदद की। और आपने अपनी पुरस्कार राशि ग्राउंड स्टाफ को देकर बहुत अच्छा काम किया। भारत बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ विश्व कप में जाएगा। भारत ने अंडरडॉग(UNDERDOG) के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह न केवल पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है, बल्कि कई अन्य देशों के लिए भी चिंता का विषय है। भारत ने विश्व कप में अपने आगमन की घोषणा कर दी है, क्योंकि उनके पास सभी बॉक्स(प्रत्येक स्थान के लिए उचित खिलाड़ी) सही हैं।”