Homeफीचर्डVisa संबंधी दिक्कतों के चलते भारत न आ पाने वाले पाकिस्तानी पत्रकारों...

संबंधित खबरें

Visa संबंधी दिक्कतों के चलते भारत न आ पाने वाले पाकिस्तानी पत्रकारों का सहारा बना WhatsApp,इस तिकड़म से Pakistani Media पूछेगी सवाल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्रबल दावेदार मानी जा रही पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी है। पाकिस्तान मंगलवार को अपने दूसरे मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ने वाली है। जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना तीसरा मैच भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। उससे पहले पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और पत्रकारों को वीजा संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काफी मशक्कत के बाद भी पाकिस्तान पत्रकारों को अभी तक वीजा नहीं मिला है। पिछले सप्ताह यह रिपोर्ट सामने आई थी कि करीब 60 पाकिस्तानी पत्रकार बॉर्डर पर भारत आने के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है।

वर्ल्ड कप कवर करने के लिए वीजा न मिलने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय काफी खफा है। उसने ICC से अपनी नाराजगी जताई है। परंतु अब एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक WhatsApp ग्रुप बनाया है। जिसके माध्यम से पाकिस्तानी पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सवाल पूछ सकेंगे।

बताते चलें कि, भारत दौरे पर आने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी वीजा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसे BCCI और ICC ने मिलकर जल्द ही सुलझा लिया था। परन्तु फिर भी वीजा संबंधी दिक्कतों के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक दिन देरी से भारत पहुंची थी। हालांकि PCB के द्वारा अपने देश के पत्रकारों और क्रिकेट फैंस के वीजा के लिए की गई मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नीदरलैंड के खिलाफ पहला मैच बिना किसी पाकिस्तानी दर्शक के देखना पड़ा था।

अब एक बार फिर से ऐसा लग रहा है कि, पाकिस्तान और श्रीलंका मैच में भी पाकिस्तान के दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। हालांकि पाकिस्तान यह चाहता है कि भारत के खिलाफ महामुकाबले के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार और दर्शक मैदान में उपस्थित रहें, परंतु यह अभी संभव होता हुआ नहीं दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय