Homeफीचर्ड'हम आराम से जीत रहे हैं, आप अपना शतक पूरा करो',IND vs...

संबंधित खबरें

‘हम आराम से जीत रहे हैं, आप अपना शतक पूरा करो’,IND vs BAN मैच के बाद विराट के शतक को लेकर केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बृहस्पतिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराते हुए जीत का चौका लगाया। जिसके चलते भारतीय टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट में प्रवेश करने की दिशा में अग्रसर है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए थे। इस दौरान बांग्लादेश के लिए उनके सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वह बांग्लादेश की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे। वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त सेंचुरी लगाई।

दरअसल बांग्लादेश के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 88 रनों की साझेदारी की। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 48 तथा शुभमन गिल ने 53 रन जड़े। पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी उनका बखूबी साथ दे रहे थे। परंतु विराट कोहली को अपना शतक पूरा करने के लिए बांग्लादेश के द्वारा बनाया गया रन स्कोर दोनों बल्लेबाजों के स्वाभाविक बैटिंग करने की स्थिति में पूरा होता हुआ नहीं दिख रहा था। यदि केएल राहुल आक्रामक रवैया अपनाते तो विराट अपने शतक से चूक जाते।

विराट कोहली का शतक पूरा कराने के लिए केएल राहुल ने बीच मैदान एक बेहतरीन पहल की। केएल राहुल ने मैच में स्ट्राइक रोटेट करने की बजाय अधिकतर समय विराट कोहली को स्ट्राइक पर रखा और अपने आप को नान स्ट्राइकिंग एंड पर रखने का चुनाव किया। जिसके चलते विराट अपनी 78वीं सेंचुरी पूरा करने में कामयाब रहे। विराट कोहली के साथ किस प्रकार से उन्होंने उनका शतक पूरा करने की योजना बनाई, इसको लेकर केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है।

भारत बांग्लादेश मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए केएल राहुल ने इस बात का खुलासा किया है कि बीच मैच में उनसे और विराट कोहली से क्या बात हुई थी? उन्होंने कहा कि “मैंने विराट कोहली को सिंगल देने से इंकार कर दिया।तब वे बोले कि अगर आप सिंगल नहीं लोगे तो यह बुरा होगा। लोग सोचेंगे कि मैं व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए खेल रहा हूं। लेकिन मैंने कहा कि हम आराम से जीत रहे हैं, आप अपना शतक पूरा करो।”

बताते चलें कि, इस मुकाबले में विराट कोहली ने 97 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली,जबकि केएल राहुल ने 34 गेंदों पर 34 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय