HomeIPL2023विराट से ओपनिंग कराने में RCB का नुकसान, पूर्व दिग्गज ने दिया...

संबंधित खबरें

विराट से ओपनिंग कराने में RCB का नुकसान, पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक जरूरी सलाह दी है। RCB को लेकर दिए गए एक बयान में इरफान पठान ने कहा कि अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद विराट को आरसीबी के लिए इस सीजन में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए। काबिले गौर है कि इरफान पठान का यह बयान उस वक्त आया है जब IPL 2023 के इस सीजन के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कप्तान डुप्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की थी। इसी दौरान विराट शानदार रंग में दिखे थे और उन्होंने 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में विराट कोहली 21 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर सुनील नरेन का शिकार बने थे। जिसके बाद आरसीबी का मध्यक्रम बुरी तरीके से चरमरा गया था। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इरफान पठान का बयान

स्टार स्पोर्ट से बातचीत में इरफान पठान ने कहा कि, “यदि विराट IPL 2023 के बचे हुए सीजन में इसी प्रकार का प्रदर्शन करेंगे और टीम को हर बार जीत की तरफ ले जाना चाहेंगे तो इसमें अधिक स्थिरता नहीं रहेगी।यह साल आरसीबी के लिए अलग दिख रहा है क्योंकि शुरुआती मैचों में विराट कोहली के बल्ले से रन निकल रहे हैं।इस तरह के टूर्नामेंट में, RCB टीम के अन्य बल्लेबाजों को चुनौती के लिए तैयार रहना होगा और अपनी प्रतिभा और भूमिकाओं को सही ठहराना होगा। साथ ही, मुझे नहीं लगता कि कोहली को RCB के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करनी चाहिए।”

इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने भी RCB को लेकर इरफान पठान से मिलता जुलता बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,मेरे नजर में आरसीबी का मध्य क्रम कमजोर दिखता है, विपक्षी टीमों का ध्यान इसका लाभ उठाने पर होगा। कोहली और फाफ के विकेटों को जल्दी लेना होगा। यदि विपक्षी टीमें पावर प्ले में कुछ विकेट लेने की कोशिश करती हैं। तो आरसीबी को मात देने में आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय