Homeफीचर्डKing और Prince जैसी उपाधि को लेकर Virat ने दिया गजब का...

संबंधित खबरें

King और Prince जैसी उपाधि को लेकर Virat ने दिया गजब का बयान, ‘बोले-ये सब सिर्फ फैंस के लिए….,’

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू होने में महज कुछ वक्त बचा है। उससे पहले टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि विराट कोहली और शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 में बतौर सलामी बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग में शुभमन गिल ने इस सीजन अपनी टीम गुजरात टाइटंस की तरफ से तीन शतक लगाते हुए सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप का खिताब भी अपने नाम किया। वहीं विराट ने इस IPL सीजन बैक टू बैक दो शतक लगाए। इसके अलावा इन दोनों बल्लेबाजों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भी शतक जड़ा था।

लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने के कारण जहां विराट को रन मशीन और किंग कोहली कहा जाता है। वहीं प्रशंसक 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को विराट के ही तर्ज पर प्रिंस कहने लगे हैं। प्रशंसकों द्वारा दिए गए इस टैग को लेकर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। विराट का मानना है कि यह सारी चीजें सिर्फ प्रशंसकों के लिए ही अच्छी हैं।

विराट का बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले विराट ने ICC पर बातचीत करते हुए कहा कि, “किंग और प्रिंस जैसा टैग आम जनमानस और प्रशंसकों के देखने के लिए काफी अच्छा है। मुझे लगता है कि एक सीनियर खिलाड़ी का काम युवाओं को बेहतर बनाने में उनकी मदद करना है। उन्हें अपने करियर में हासिल किए गए अनुभवों का सार बताना है।”इस दौरान विराट ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ में कसीदे भी पढ़े।

उन्होंने कहा कि, “जब कोई व्यक्ति सुभमन गिल की तरह सीखने के लिए उत्सुक हो तब तक वह ठीक रहेगा, क्योंकि वह सीखना चाहता है कि हाई लेवल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कैसे करना है। वह एक प्यारा लड़का है। वह आश्चर्यजनक रूप से काफी अच्छा खेल रहा है और मैं चाहता हूं कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा जारी रखें। उसके पास हाई लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन करने की अद्भुत क्षमता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय