Homeफीचर्डबीच मैदान स्मिथ और सिराज में हुआ तू-तू, मैं-मैं,ICC ने कड़े शब्दों...

संबंधित खबरें

बीच मैदान स्मिथ और सिराज में हुआ तू-तू, मैं-मैं,ICC ने कड़े शब्दों में पूछा सवाल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई टेस्ट मैच खेला जाए और उसमें खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग न देखने को मिले ऐसा हो ही नहीं सकता। खासकर तब जब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जा रहा हो।WTC 2023 के फाइनल मैच के दूसरे दिन माहौल गर्म रहा। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद जहां भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में नजर आए, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले दिन के 327 रन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 469 तक पहुंचाया। इस दौरान आस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ(121रन,268गेंद) ने शानदार शतक जड़कर कई रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए। परंतु मैच के दौरान स्मिथ और टीम इंडिया के उभरते सितारे मोहम्मद सिराज के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। यहां तक कि इन दोनों के बीच बैट और बॉल की जंग जुबानी जंग में बदल गई।

सिराज और स्मिथ के बीच छिड़ी जंग?

दरअसल इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की खबर ले रहे थे। उसी दौरान मोहम्मद सिराज एक गेंद डालने के लिए रनिंग करते हुए आए। तभी स्टीव स्मिथ अपने बाएं तरफ कुछ इशारा करते हुए पिच से पीछे हट गए। जिस पर मोहम्मद सिराज झल्ला गए, फिर होना क्या था?, वही हुआ जिसकी आशंका थी। दोनों खिलाड़ी कुछ देर तक आपस में तू-तू मैं-मैं करते हुए नजर आए। जिसके बाद अंपायर ने अपनी औपचारिकता पूरी करते हुए दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया। फिर खेल आगे बढ़ा। इस घटना का वीडियो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। ICC ने सवाल पूछे हैं कि, आखिर यह क्या हो रहा है?

बताते चलें कि, इस मुकाबले में टीम इंडिया के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने कुल 28.3 ओवर डाले और 108 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया। जिसमें कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे ट्रेविस हेड(163 रन)और कप्तान पैटकमिंस के अलावा नाथन लियोन का विकेट शामिल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय