Homeफीचर्डAsia Cup – World Cup, Disney+ Hotstar पर फ्री फ्री फ्री…

संबंधित खबरें

Asia Cup – World Cup, Disney+ Hotstar पर फ्री फ्री फ्री…

YT/FB Title: Disney+ Hotstar में मुफ्त में उठाएं World Cup 2023 और Asia Cup 2023 का लुफ्त

Jio दन-दना दन के फ्री के खेल की वजह से अब Disney+ Hotstar ने भी व्यूवर्स के लिए टन-टना टन ऑफर तैयार कर लिया है। अब आपके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन हो या न हो आप क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट World Cup और…और एशिया कप भी फ्री में देख सकते हैं।

Disney+ Hotstar फ्री प्लान
जी हाँ “Disney+ Hotstar पर अब आपको World Cup 2023 और Asia Cup 2023 देखने के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे” इससे पहले हमने देखा था Jio ने “Jio Cinema पर IPL 2023 फ्री दिखाया था” और अब Disney+ Hotstar ने Jio को कोसों पीछे छोड़ते हुए अपने सभी व्यूवर्स को क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग को फ्री में देखने का तोहफा दे दिया है।

अब आइए आपको बताते हैं Disney+ Hotstar पर कैसे आप फ्री में World Cup 2023 और Asia Cup 2023 का लुफ्त उठा सकते हैं। आप अपने फ़ोन में “Disney+ Hotstar की Application डाउनलोड कर सकते हैं” और अगर आपके पास “Smart TV है तो उसमे भी डाउनलोड करके बिना सब्सक्रिप्शन लिए, बिन पैसे दिए आप Phone-TV फ्री में World Cup 2023 और Asia Cup 2023 देख सकते हैं”

अंदाजा लगाया जा रहा है कि Jio ने Jio Cinema पर फ्री में जो IPL दिखाया उससे Disney+ Hotstar को काफी नुक्सान हुआ है। और IPL के Jio Cinema पर शिफ्ट होने की वजह से Disney+ Hotstar के व्यूवर्स अब काफी कम हो गए हैं। लेकिन…लेकिन Disney+ Hotstar के पास ICC के 2 सबसे बड़े इवेंट्स हैं और उन इवेंट्स से उसका टारगेट होगा अपनी खोई हुई व्यूअरशिप को वापिस लाना। अब Disney+ Hotstar के इस पैतरें से उसे फायदा होगा या नुकसान ये तो वक़्त ही बताएगा। लेकिन हम ये ज़रूर बता सकते हैं पुराने व्यूवर्स के वापस आने से Disney+ Hotstar को फायदा ज़रूर होगा।

कैसा लगा आपको Disney+ Hotstar का ये बड़ा तोहफा?
कमेंट में हमें ज़रूर बताएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय