HomeIPL2023भारत के ये 5 युवा हथियार, IPL शुरू होते ही राज करने...

संबंधित खबरें

भारत के ये 5 युवा हथियार, IPL शुरू होते ही राज करने को हैं तैयार

2008 में एक लीग की शुरुआत की गयी। जिसका नाम रखा गया Indian Premier League यानी IPL. इस लीग की शुरुआत युवा टैलेंटस को मौका देने के लिए हुई थी। यानी भारत में जो युवा टैलेंट है उन्हें इस लीग के ज़रिए भारत समेत दुनियाभर के दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलने वाला था। पहले ही सीजन से IPL का दुनियाभर में बोलबाला हो गया। और इन बीते सालों में इस लीग ने भारत को एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी दिए हैं। और ऐसा लग रहा है जैसे इस साल भी भारतीय टीम को कुछ उभरते सितारे मिलने वाले हैं। ऐसे में आइए डालते हैं नज़र उन 5 युवा हथियारों पर जिन्होंने IPL के इस सीजन में अभी तक अपनी प्रतिभा से सबको लुभाया है…..

  1. ऋतुराज गायकवाड़
    ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL के इस सीजन अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया है। और वो इस IPL के ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले 3 मैच में 189 रन ठोक कर फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर दूसरा स्थान अपने नाम किया है।
  2. रिंकू सिंह
    लार्ड रिंकू अब नाम से समझ सकते हैं कि रिंकू सिंह का अब तक का सफ़र कैसा रहा होगा। गुजरात के खिलाफ रिंकू ने 5 गेंद में 5 छक्के जड़ कर जीत को गुजरात के मुह से निकल कर कोलकाता के सामने परोस दिया था। और इसके बाद हर किसी की जुबान पर रिंकू का नाम चढ़ा हुआ है। रिंकू ने इस सीजन कोलकाता के लिए 3 मैच कुल 98 रन ठोके हैं।
  3. साई सुदर्शन
    21 साल के इस युवा बल्लेबाज को गुजरात जायंट्स ने अपने पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी। लेकिन, केन विलियमसन की इंजरी के चलते बतौर इम्पैक्ट प्लेयर वहां पर साई सुदर्शन को मौका मिला और उन्होंने अपनी काबिलियत का ट्रेलर दिखा दिया। पहले मैच में 22 रन बनाने के बाद दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ वो प्लेइंग इलेवन में आए और छा गए और 62 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं तीसरे मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ कर सबका ध्यान अपनी ओर खीच लिया है।
  4. यशस्वी जायसवाल
    IPL 2023 में 21 साल के यशस्वी जायसवाल भी अपने बल्ले से 3 मैचों में 2 अर्धशतक ठोक चुके हैं। राजस्थान के लिए सीजन के पहले मैच में उन्होंने 54 रन की शानदार पारी खेली और सनराइजर्स के खिलाफ जीत की बुनियाद रखी। वहीं दिल्ली के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 60 रन की शानदार पारी खेली।
  5. सुयश शर्मा
    19 साल के सुयश शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। और, IPL 2023 में ही उनका डेब्यू हुआ। RCB के खिलाफ खेले अपने पहले ही मैच में ये छा गए। इन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। ये IPL डेब्यू पर किसी भी स्पिनर का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। वहीं गुजरात के खिलाफ अपने दूसरे मैच में भी सुयश शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम करके फैंस को खुश कर दिया।

आपके हिसाब इस लिस्ट में किसका नाम होना चाहिए था और किसका नहीं?
आपको किस युवा खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया?
अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रुर बताएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय