Homeबड़ी खबरें'क्रिकेट में अंपायर की नौकरी खतरे में…..',अब स्टम्प से ही पता चल...

संबंधित खबरें

‘क्रिकेट में अंपायर की नौकरी खतरे में…..’,अब स्टम्प से ही पता चल जाएगा सबकुछ

 Electra Stumps:शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को बिग बैश लीग ने एक ऐसी अजीबो-गरीब तकनीक का शुभारंभ किया है। जो आने वाले समय में क्रिकेट को पूरी तरीके से बदलने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट ने अपने शुभारंभ से अबतक नाना प्रकार के बदलाव देखे हैं, कभी एक डंडे और गेंद से शुरू हुई कहानी अब तकनीकी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। मॉडर्न क्रिकेट अब फ्लैड लाइट्स और लेजर लाइट से लेकर चकाचौंध वाले स्टम्प तक पहुंच चुका है।

यहां तक तो मामला ठीक था, परंतु अब एक ऐसी तकनीकी का इजात हुआ है, जो आने वाले समय में मैदानी अंपायर को ही क्रिकेट के मैदान से बाहर कर देगा। जी हां इस रंग-बिरंगी तकनीक का नाम ‘इलेक्ट्रा स्टम्प्स’ है जो अब खेल के मैदान में अंपायर के साथ काम करती हुई नज़र आएगी। अर्थात इसमें चौके-छक्के से लेकर नो बॉल तक सभी का इशारा अलग-अलग रंगो के जरिए पता चलेगा।

इस स्टंप्स में पांच अलग-अलग रंग जलते हुए दिखाई देंगे, आज (22 दिसंबर) BBL मुकाबले से पहले माइकल वॉन और मार्क वॉ ने इस नई तकनीक का खुलासा करते हुए बताया कि, यह स्टम्प्स पहले वुमंस बिग बैश लीग में उपयोग किए जा चुके हैं।यह पहली बार होगा कि,जब यह स्टप्स पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में भी अपना रंग बिरंगा जलवा बिखेरते हुए नजार आएंगे। इन स्टप्स को ‘इलेक्ट्रा’ स्टम्प्स नाम दिया गया है।

किस अवसर पर कैसा संकेत देगें स्टम्प्स?

विकेट- अगर कोई खिलाड़ी चाहे किसी भी परिस्थिती में आउट हो तो इन स्टम्प्स में लाल रंग की लाइट जलेगी, जिसमें लपटे उठने जैसा लाल रंग जलता दिखाई देगा।

चौका- अगर गेंद बल्ले से लगकर बाउंड्री से टच होती है,तो स्टम्प्स में अलग-अलग लाइटे जलती हुई शिफ्ट होती नज़र आएंगी।

छक्का- वहीं अगर बॉल बल्ले से लगकर सीधे सीमारेखा के पार जाकर गिरती है, तो स्टम्प्स में अलग-अलग लाइटे जलते हुए कलर स्करॉल होते हुए नज़र आएंगे।

नो बॉल- अंपायर जब नो बॉल का इशारा करेंगे तो तब स्टम्प्स में लाल और सफेद रंग की लाइट स्क्रॉल होती दिखाई देगी।

ओवर्स के बीच में- ‘ओवर खत्म होने के बाद तथा अगला ओवर शुरू होने से पहले’ के बीच स्टम्प्स में नीले और पर्पल रंग की लाइटें चलती रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय