HomeT20 WorldCup 2024टीम इंडिया PM से मुलाकात के बाद पहुंची एयरपोर्ट, होगी मुंबई सवाना,...

संबंधित खबरें

टीम इंडिया PM से मुलाकात के बाद पहुंची एयरपोर्ट, होगी मुंबई सवाना, जानें आगे क्या होगा?

आज सुबह 6 बजे भारतीय टीम दिल्ली पहुंची, जहां सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह और प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने फीता काटा और फिर पूरी टीम ने आईटीसी मौर्य होटल में कुछ देर आराम फरमाया। फिर दोपहर 11 बजे सभी खिलाड़ी अपनी INDIA CHAMPIONS की जर्सी पहनकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर पहुंचे, जहां मोदी जी से सभी खिलाड़ियों की लगभग डेढ़ घंटे बातचीत हुई। इसके बाद अब चैंपियंशिप टीम पुन: दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची और मुंबई के लिए रवाना हो गई।

टीम इंडिया का आगामी कार्यक्रम

मुंबई पहुंचने के बाद शाम 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेडे स्टेडियम तक सभी चैंपियंस खिलाड़ी खुली बस में विक्ट्री परेड करेंगे। इसके बाद स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों को धनराशि के रूप में इनाम दिया जाएगा, ये सब द्रश्य आप आपनी खुली ऑखों से मैदान पर जाकर देख सकते हैं क्योंकि इस दौरान सभी क्रिकेट फैंस को स्टेडियम में फ्री एंट्री दी जाएगी।

टीम इंडिया का स्वर्णिम युग

इस समय भारतीय टीम का स्वर्णिम युग चल रहा है क्योंकि पिछले एक साल में टीम इंडिया ICC के सभी मुकाबलों में फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही। लेकिन अभी हालिया समय में खेले गए टी20 फार्में में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल ही कर दिया। इस दौरान 8 मुकाबले खेले गए और सभी में जीत दर्ज की, जिसके चलते 13 सालों बाद भारतीय टीम चैंपियंशिप का सूखा खत्म करने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय