Homeफीचर्डTeam India के Head Coach Rahul Dravid ने PC में किए 3...

संबंधित खबरें

Team India के Head Coach Rahul Dravid ने PC में किए 3 बड़े खुलासे, Ishan अनुपलब्ध, Virat बाहर, Bumrah को आराम, अस्पताल में SKY, 3 टेस्ट का सिलेक्शन भला कैसे हो भाई?

कोच की PC आई..राहुल द्रविड़ ने 3 बड़ी बातें बताई..ईशान किशन अनुपलब्ध, विराट कोहली बाहर, जसप्रीत बुमराह को आराम, अस्पताल में SKY..तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए सिलेक्शन कैसे हो भाई?

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में कल एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करी। इस जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस करी..जहाँ पर उन्होंने..विराट कोहली, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया से जुड़ी 3 बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ बताई है। चलिए उन 3 बड़ी बातों को एक-एक करके आपको बताते हैं..

सबसे पहले राहुल द्रविड़ से पुछा गया कि क्या तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए विराट कोहली उपलब्ध हैं? राहुल द्रविड़ से पुछा गया कि क्या विराट कोहली तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट खेलते हुए नज़र आएंगे? इसपर राहुल द्रविड़ ने जवाब दिया..राहुल द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि यह सवाल अगले तीन मैचों के लिए टीम का चयन होने के बाद चयनकर्ताओं से पूछना सबसे अच्छा होगा। मुझे लगता है कि जवाब देने के लिए वो सबसे सही लोग हैं। मुझे यकीन है अगले कुछ दिनों में चयन हो जाएगा। हम विराट से बात करेंगे और पता करेंगे।”

विराट कोहली के फैंस को शायद अभी और इंतज़ार करना पड़ सकता है। क्योंकी यहाँ पर आपने कोच राहुल द्रविड़ का बयान सुना..उन्होंने कहा..कि..विराट कोहली के खेलने न खेलने का जवाब चयन समिति देगी..वो नहीं। मलतब साफ़ है राहुल द्रविड़ को अभी पता नहीं है कि, विराट कोहली खेलेंगे या नहीं और अगले कुछ दिनों में स्क्वाड का ऐलान हो ही जाएगा तब सबकुछ साफ़ हो जाएगा।

इसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ से ईशान किशन के बारें में सवाल किया गया कि..ईशान किशन कहाँ हैं? ईशान किशन से आपका और BCCI का विवाद चल रहा है..ऐसा खबरों में लिखा जा रहा है..इसपर राहुल द्रविड़ ने कहा, “अगर ईशान किशन को टीम में वापस आना है तो उन्हें क्रिकेट खेलना होगा। जब तक वो क्रिकेट खेलना शुरू नहीं करते, तब तक उनका सिलेक्शन नहीं होगा।”

ईशान किशन के लिए तो मेसेज साफ़ है..यह पहले भी कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान किशन को रणजी में परफॉर्म करना होगा वापसी के लिए..लेकिन ईशान किशन पार्टी कर रहे..घूम रहे बस क्रिकेट नहीं खेल रहे..यहाँ तक कि रणजी खेलने के लिए ऑफिशियल्स को सूचित भी नहीं किया है..यानी वह अभी भी अलग ही मूड में हैं।

फिर आखिर में राहुल द्रविड़ से जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल के कमाल के बारें में पुछा गया जिसपर राहुल द्रविड़ ने कहा, “यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में शानदार 209 रन की पारी खेली। वो स्पेशल खिलाड़ी है। जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी करी।”

इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के बारें में बात करते हुए कहा, “तीसरे और चौथे दिन हमने बतौर टीम काफी अच्छा प्रदर्शन किया।”

यह थी टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की PC की 3 बड़ी बातें। अब विराट कोहली को लेकर कोई खबर नहीं आई है..ईशान किशन छुट्टियाँ मना रहे हैं..सूर्यकुमार यादव अभी अस्पताल से छुट्टी पा कर घर पर हैं..जडेजा चोटिल हैं..शमी चोटिल हैं..ऐसे में तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए सिलेक्शन कैसे होगा और कौन-कौन स्क्वाड का हिस्सा बनेगा..यह तो वक़्त ही बताएगा..

आपके हिसाब से वैसे जो टेस्ट अभी हुए हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए किन 3 खिलाड़ियों को बाहर करके किन 3 खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहिए बाकी बचे 3 टेस्ट के लिए..?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय