HomeT20 WorldCup 2024‘पहली बार रोहित को इतना…’, स्वदेश लौटने के बाद विराट ने याद...

संबंधित खबरें

‘पहली बार रोहित को इतना…’, स्वदेश लौटने के बाद विराट ने याद किया वर्ल्ड कप जीतने का पल और कहा-

चैंपियंस बनी टीम इंडिया की कल ही स्वदेश वापसी हुई, इस दौरान बड़ी गर्मजोशी के साथ सभी क्रिकेट फैंस ने अपने खिलाड़ियों का स्वागत किया और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, फिर सभी खिलाड़ियों ने ढोल-ताशों पर जमकर धमाल मचाया। कुल मिलाकर 16 घंटो तक लगातार इन शानदार और आनंदित पलों का कॉरवा यूं ही चलता रहा।

वानखेडे में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद के कुछ खूबसूरत लम्हों को याद करते हुए कहा, “रोहित (शर्मा) और मैंने (विश्व कप जीतने के लिए) लंबे समय तक यह कोशिश की। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों ने इस बोझ को अच्छी तरह से उठाया है, और वानखेड़े स्टेडियम में ट्रॉफी वापस लेना वास्तव में एक विशेष एहसास है।”

वैसे तो विराट कोहला का बल्ला पूरे वर्ल्ड कप के दौरान शांत रहा; हालांकि, फिर भी टीम इंडिया इस टी20 टूर्नामेंट का प्रत्येक मुकाबला जीतने में सफल रही। जब फाइनल मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा 9 बनाकर आउट हो गए तो कोहली के अंदर का विराट रूप जागा और 76 रनों की शानदार पारी खेलते हुए चैंपियंशिप का जिम्मा उठाया, जिसके चलते इन्हें फाइल मुकाबमें में “प्लेयर ऑफ द मैच” की उपाधी से भी नमाजा गया। काफी लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की झोली में ट्राफी का सूखा खत्म हुआ तो इसके जश्न पर सभी खिलाड़ियों का इमोशन देखने लायक था, जिसको लेकर विराट कोहली ने कहा, “15 साल में यह पहली बार है जब मैंने रोहित को इतने इमोशन दिखाते हुए देखा है। जब मैं सीढ़ियों से ऊपर जा रहा था तो वह रो रहा था। मैं रो रहा था, और यह मेरे लिए एक स्पेशल मूमेंट रहेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय