Homeworld cup 2023कैप्टंस मीट में सो गए थे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान, तस्वीरें वायरल...

संबंधित खबरें

कैप्टंस मीट में सो गए थे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान, तस्वीरें वायरल हुई तो टेंबा बावुमा ने दी सफाई

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने से एक दिन पहले हुए कैप्टंस मीट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेंबा बावुमा अनायास चर्चा का विषय बन गए। दरअसल कैप्टंस मीट की एक तस्वीर रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा सोते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि उनके आसपास कुर्सी पर बैठे अन्य 9 टीमों के कप्तान सक्रिय रूप से कैप्टंस मीट में हिस्सा ले रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई। जिसमें कई फैंस ने लिखा कि, “दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा के लिए कैप्टंस मीट कितना अहमियत रखता है,यह इस तस्वीर से पता चल रहा है।वर्ल्ड कप कैप्टेंस कॉन्फ्रेंस में टेंवा बावुमा सो रहे हैं।”

टेंवा बावुमा ने अब खुद इस तस्वीर को लेकर सफाई दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “इसमें कैमरा एंगल का दोष है,मैं सो नहीं रहा था।”

https://x.com/TembaBavuma/status/1709530354191937906?s=20

बताते चले कि, पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वर्ल्ड कप 2023 का रंगारंग आगाज होगा। जहां कई फ़िल्मी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देती हुई नजर आएंगी। परंतु बाद में सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए केवल कैप्टन डे मनाया गया। फिलहाल इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं।

वहीं दक्षिण अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। उससे पहले वार्म अप मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड ने उसे 7 रनों से हराया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और सिसांडा मगाला के बगैर खेलने आई है। यह दोनों खिलाड़ी चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय