वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शंखनाद हो चुका है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के द्वारा बयान बाजी भी जारी है। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनलिस्टों को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी राय व्यक्त की है।माइकल वॉन ने वर्ल्ड कप 2023 में प्रतिभाग कर रही उन दो टीमों का चुनाव किया है, जिन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में हराना किसी भी टीम के लिए बेहद मुश्किल कार्य होगा।माइकल वॉन ने वर्ल्ड कप 2023 की दो सबसे मजबूत टीमों में भारत और इंग्लैंड को शामिल किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ऋषभ पंत की कमी खलने वाली है।
द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में माइकल वॉन ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी के कारण भारत की संभावित कमजोरी पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि, जो टीम सेमीफाइनल में भारत को हराने में सक्षम होगी वही वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा आएगी।
उन्होंने लिखा कि,”इंग्लैंड और भारत ऐसी दो टीमें हैं जिनका सामना कोई भी सेमीफाइनल में नहीं करना चाहेगा। भारत के पास विश्व कप जीतने के लिए आवश्यक सभी चीजें हैं,लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी उनके लिए चिंता का विषय हो सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में उनके पास केवल रवींद्र जडेजा है। ऋषभ पंत की तरह कोई भी खुलकर खेलने वाला बाएं हाथ का बल्लेबाज टीम में नहीं है। जो भारत के लिए बड़ा झटका है। लेकिन सीमर और स्पिनर के रूप में विश्व स्तरीय गेंदबाज मौजूद है।”
माइकल वॉन ने आगे लिखा, “भारत के साथ हमेशा ऐसा होता है कि क्या वे दबाव का सामना कर सकते हैं? लेकिन पिछले तीन विश्व कप को देखें। भारत ने 2011 में घरेलू धरती पर जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में और इंग्लैंड ने 2019 में ऐसा ही किया। यह एक आम बात रही है।घरेलू टीम ने विश्व कप जीता है, इसलिए सभी को उम्मीद है कि भारत ऐसा करेगा। मुझे नहीं लगता कि वे फैंस को निराश करेंगे। जो भी टीम सेमीफाइनल में भारत को हरा देगी, वह विश्व कप जीत जाएगी।”