Homeफीचर्ड'बेटा जब तुम अंदर-19 टीम के लिए खेल रहे थे न तब...

संबंधित खबरें

‘बेटा जब तुम अंदर-19 टीम के लिए खेल रहे थे न तब मैं…..’, विराट से कहा-सुनी करने वाला पाकिस्तानी गेंदबाज हुआ रिटायर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 39 वर्षीय तेज गेंदबाज सोहेल खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।उन्होंने साल 2008 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। जबकि साल 2017 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। उनका करियर भले ही 9 साल लंबा दिख रहा है। परंतु इस दौरान उन्हें अधिक मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है। रिटायरमेंट को लेकर सोहेल खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”अपने करीबी लोगों से गहन परामर्श के बाद, मैंने अंतर्राष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।PCB, मेरे परिवार, कोचों, सलाहकारों, टीम के साथियों, प्रशंसकों और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।मैं घरेलू सफेद गेंद क्रिकेट और फ्रेंचाइजी खेलना जारी रखूंगा।”

वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सोहेल खान बहुत बड़े नाम नहीं है, परंतु साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वह विराट कोहली से उलझते हुए नजर आए थे। उस बहस को लेकर उन्होंने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि, बेटा जब तुम अंदर-19 टीम के लिए खेल रहे थे ना तब मैं टेस्ट क्रिकेट खेल रहा था…, इसके बाद मामले को आगे बढ़ता हुआ देखकर पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान मिस्बाह उल हक ने सोहेल खान को समझाया था तथा भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली को यह कहते हुए समझाया था कि,’यह पुराना चावल है तुम नहीं जानते इसको..’

बताते चलें कि,विराट ने इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन जड़े थे। जिसके दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए थे। भारत ने उस मुकाबले में पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी थी। हालांकि उस मैच में सोहेल खान ने 5 विकेट जरूर चटकाए थे। परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे।

“One minor injury, you will play IPL but not for India”: Kapil Dev’s Scathing Attack At Indian Star Player

वहीं सोहेल खान के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो सोहेल ने 9 टेस्ट मैचों में कुल 27 विकेट, 13 वनडे में 19 विकेट और 5 टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हासिल किए हैं।जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, वह 516 विकेटों के प्रभावशाली रिकॉर्ड के साथ खड़े हैं, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में, उनके पास 167 विकेटों की प्रभावशाली संख्या है।टी20 क्रिकेट में सोहेल 130 मैचों में 158 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय