शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के लीग स्टेज का तीसरा मुकाबला बारिश के चलते धुल गया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 266 रन बनाए थे। पहली पारी की समाप्ति पर बारिश ने इस कदर दस्तक दी कि खेल आगे नहीं बढ़ सका और पाकिस्तान के बिना एक गेंद खेले हुए मैच को रद्द करना पड़ा। अब चौथे मुकाबले में भारत और नेपाल की टीमें एक बार फिर से पल्ले केले इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। आज दोपहर 3:00 बजे से खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारत और नेपाल के इस मुकाबले पर एक बार फिर से बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए फैंस के भीतर आशंका इस बात को लेकर है कि, यदि दूसरा मैच भी धुल गया तो भारत को किस तरीके से इसका नुकसान/फायदा होगा। क्या मैच धुलने से भारत सुपर-4 से बाहर हो जाएगा? इन सवालों का जवाब तलाशने से पहले आइए वेदर रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं-
वेदर रिपोर्ट
एक्यूवेदर रिपोर्ट के मुताबिक भारत और नेपाल के बीच मैच के दौरान 89% बारिश की संभावना है। जिसका मतलब है कि इस मैच के भी धुलने के पूरे-पूरे आसार हैं। हालांकि शाम 7:00 बजे के बाद बारिश के हल्के होने के आसार हैं, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि फैंस को 20-20 ओवर का मुकाबला देखने को मिल जाएगा। हालांकि इस बात की गुंजाइश अधिक है कि, पिछले मैच की तरह इस मैच के दौरान बीच-बीच में बारिश के खलल के चलते मैच को हम रुकते हुए देखेंगे।
INDvsNEP मैच बारिश से धुल जाने पर टूर्नामेंट कितना होगा प्रभावित?
एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप A में रखा गया है। जिसके पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराकर पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में भारत बनाम नेपाल का मैच धुल जाने से भारत को ही फायदा होने वाला है। यदि ऐसा हुआ तो नेपाल टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला धुल जाने के चलते भारत के पास इस वक्त 1 अंक है। अगर नेपाल और भारत का मैच बारिश के भेंट चढ़ जाता है तो टीम इंडिया को एक अंक और मिल जाएगा और वह दो अंक के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। वहीं मैच रद्द से नेपाल को केवल एक ही अंक मिलेगा इसलिए वह सुपर-4 में नहीं पहुंच पाएगा। ओवरऑल निष्कर्ष यह है कि, नेपाल को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को मात देनी होगी। अन्यथा की स्थिति में फायदा भारत को ही होने वाला है।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह (अनुपलब्ध), मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, केएल राहुल (अनुपलब्ध)
एशिया कप 2023 के लिए नेपाली स्क्वाड
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, संदीप जोरा। प्रतीस जीसी, अर्जुन साउद, मौसम ढकाल, किशोर महतो, आरिफ शेख।