Homeफीचर्ड'शुभमन गिल अभी युवा है सीखेगा लेकिन पुजारा….',WTC के फाइनल में बल्लेबाजों...

संबंधित खबरें

‘शुभमन गिल अभी युवा है सीखेगा लेकिन पुजारा….’,WTC के फाइनल में बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन देख आगबबूला हुए कोच

इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अभी तक दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। जिसके बाद भारतीय टीम की हालत खस्ता नजर आ रही है। आस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 469 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 38 ओवर में महज 151 रन बना सकी है, जबकि उसके टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। टीम इंडिया दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक कंगारू टीम से 318 रन पीछे है।और उसके ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।

यादि भारतीय बल्लेबाज मौजूदा स्कोर में 119 रन और जोड़ने में सफल नहीं हो पाते हैं, तो निश्चित ही भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होगी। टीम इंडिया के इस लचर प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री आग बबूला हो गए हैं। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को खरी खोटी सुना दी है। दरअसल फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से लड़खड़ा गया। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रमशः 15,13,14,14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रवि शास्त्री ने जताई नाराजगी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा एक ही तरीके से बोल्ड आउट हुए। शुभमन गिल को बोलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि चेतेश्वर पुजारा को कैमरन ग्रीन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इस दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा कि, “इस गेंद को छोड़ना बहुत ही बेकार था, फ्रंट फुट एक्रॉस चला गया था। उसे गेंद की दिशा में जाना चाहिए था, पहले वह इस गेंद को खेलना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने छोड़ने का फैसला ले लिया। जिस तरह उन्होंने गेंद छोड़ी उनका ऑफ स्टंम्प्स पूरी तरह से एक्सपोज हो गया।यह गेंद को न समझने की गलती है।” रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘हम इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंद छोड़ने की बात करते हैं परंतु आपको पता होना चाहिए कि आपका ऑफ स्टंम्प कहां है।

इसके अलावा रवि शास्त्री शुभमन गिल के तरीके से आउट होने के कारण चेतेश्वर पुजारा से नाराज भी नजर आए। शास्त्री ने कहा कि,”शुभमन गिल अपने फुटवर्क में थोड़ा आलसी दिखे, लेकिन वह समय के साथ सीखेगा वह अभी युवा है। परंतु पुजारा अपना विकेट देखकर बहुत ज्यादा निराश होंगे। क्योंकि आपके पास अनुभव है, आपको पता होना चाहिए कि आपका ऑफ स्टंम्प कहां है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय