Homeफीचर्डपाकिस्तान की शर्मनाक हार पर भड़क उठे शोएब अख्तर, भारतीय टीम को...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर भड़क उठे शोएब अख्तर, भारतीय टीम को सराहा तो पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी

सोमवार देर रात रिजर्व डे के दिन पाकिस्तान को सुपर 4 के मुकाबले में भारत के हाथों 228 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम ने महज 2 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरों में 356 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पारी 128 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मिली इस शर्मनाक हार को लेकर पाक टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अख्तर ने जहां भारत की जमकर सराहना की है, वहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच की समाप्ति के बाद शोएब ने अपने आधिकारिक के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, “केवल एक मैच से भारत और पाकिस्तान को जज नहीं किया जा सकता।बहुत-बहुत मुबारक हो इंडिया।इंडिया ने बहुत ही अच्छा खेला है और चार खाने चित कर दिए, वैसे इंडिया ने अच्छी बॉलिंग और बैटिंग की।लेकिन सबसे अच्छी बात इंडिया की ये रही कि इंडिया की बॉलिंग ने सुनिश्चित किया कि हम अपने पूरे तेवर के साथ आएंगे और हम विकटे चटकाएंगे, हम जल्दी आउट करेंगे। जिसके प्रोसेस में आउट भी किए।एक फॉस्ट बॉलर के रूप में, मुझे ये अच्छे संकेत लगे।जसप्रीत बुमराह और सिराज ने बहुत अच्छा स्पेल किया। कुलदीप यादव ने भी कमाल की गेंदबाजी की”

इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि, “निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए, आपको पता होना चाहिए कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करनी है या फिर बॉलिंग। फ्लैट ट्रैक पर पहले बॉलिंग करना भारतीय टीम को एक चांस देने जैसा है। ऐसा करके आप एक तरीके का सुसाइड कर रहे हैं। उम्मीद है कि पाकिस्तान टीम इससे बहुत कुछ सीखेगी।”

बताते चलें कि, भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली(94 गेंद 122रन) और केएल राहुल(106 गेंद 111रन) के शानदार शतक और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल के कमाल के अर्धशतक की बदौलत 356 रन जड़े थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को इतने कम रनों में समेटने में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 8 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान शानदार शतक जमाने के चलते स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय